नागपुर मनपा की सभाएं फिर से हुईं ऑनलाइन

Nagpur Municipal Council meetings again online
नागपुर मनपा की सभाएं फिर से हुईं ऑनलाइन
कोरोना असर नागपुर मनपा की सभाएं फिर से हुईं ऑनलाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लंबे समय बाद मनपा की सभा और बैठकों को प्रत्यक्ष उपस्थिति में लेने की मिली अनुमति पर फिर रोक लग गई है। अब मनपा की सभा, बैठकें फिर ऑनलाइन होंगी। मनपा की महासभा, स्थायी समिति व अन्य सभी वैधानिक समितियों की बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा या ऑनलाइन पद्धति से लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। शहर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के अवर सचिव सचिन सहस्त्रबुद्धे ने उक्त आदेश जारी किया है। मनपा आयुक्त को आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने का निर्देश दिया है। 

बैठकों में प्रत्यक्ष उपस्थिति पर रोक 

कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद मनपा की सभा, बैठकों को ऑनलाइन कर दिया गया था। इसे लेकर मनपा सदस्यों ने काफी विवाद किया था। शिकायतें थीं कि ऑनलाइन बैठकों में सुनने और बोलने की समस्या आती है। इस वजह से सभा का संचालन ठीक से नहीं हो पाता है। मनपा की सभाओं में इसका असर भी दिखा था, लेकिन संक्रमण की वजह से प्रत्यक्ष सभा, बैठकों को अनुमति नहीं मिल पाई थी। दूसरी लहर के बाद नवंबर में संक्रमण सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद राज्य सरकार ने सभा, बैठकों को प्रत्यक्ष उपस्थिति में लेने की अनुमति दी थी। इससे मनपा सदस्यों में उत्साह दिख रहा था, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से एक बार फिर संक्रमितों के आंकड़े बढ़ने शुरू हो गए। इस कारण  3 जनवरी को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रत्यक्ष सभा, बैठकों पर रोक लगाते हुए इसे ऑनलाइन लेने के निर्देश दिए हैं। 

Created On :   4 Jan 2022 11:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story