पुराने दिशा-निर्देशों पर नई प्रभाग रचना के आदेश

Nagpur Municipal Election - Order for creation of new division on old guidelines
पुराने दिशा-निर्देशों पर नई प्रभाग रचना के आदेश
नागपुर मनपा चुनाव पुराने दिशा-निर्देशों पर नई प्रभाग रचना के आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य के नगर विकास विभाग ने मनपा को पत्र भेजकर नए सिरे से प्रभाग रचना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पुराने दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किए जाने से प्रभाग वही रहेंगे। नई प्रभाग रचना की सिर्फ औपचारिकता निभाई जाएगी। पुरानी प्रभाग रचना जस के तस रहेगी। नई रचना की सिर्फ रिपोर्ट भेजी जाएगी। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि प्रभाग वही रहेंगे, रचना नई होगी। 

समय-सीमा तय नहीं
मनपा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महानगरपालिका को मिले नए प्रभाग रचना के पत्र में समय-सीमा तय नहीं है। नए दिशा-निर्देश भी नहीं है। पहले से प्रभाग रचना बनकर तैयार है। सरकार जब भी प्रभाग रचना की रिपोर्ट मांगेगी, पहले से बनकर तैयार रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

दो बार बदली प्रभाग रचना 

निर्वाचन आयोग के आदेश पर पहले 1 सदस्यीय प्रभाग रचना तैयार की गई थी। उसके बाद राज्य सरकार ने 3 सदस्यों की प्रभाग रचना करने का निर्णय लिया। राज्य सरकार के निर्णय के बाद नए सिरे से प्रभाग रचना करने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन आयोग की ओर से प्रभाग रचना को अंतिम मंजूरी भी दी गई। इस बीच, राज्य सरकार ने प्रभाग रचना के अधिकार निर्वाचन आयोग से अपने पास लेने का कानून पास कर दिया और निर्वाचन आयोग द्वारा मंजूर प्रभाग रचना रद्द कर दी। हाल ही में राज्य के नगर विकास विभाग ने नए सिरे से प्रभाग रचना करने के मनपा प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

निर्वाचन आयोग के आदेश पर 3 सदस्यों की प्रभाग रचना अनुसार शहर को 52 प्रभाग में विभाजित किया जाएगा। शहर में इस बार नगरसेवकों की संख्या 156 रहेगी। इससे पहले 4 सदस्यीय प्रभाग के आधार पर चुनाव कराए गए। 38 प्रभाग बनाए गए थे। 37 प्रभाग से 4 और एक प्रभाग से 3 सदस्य चुने गए थे। नगरसेवकों की कुल संख्या 151 थी। शहर की जनसंख्या बढ़ने से राज्य सरकार ने नगरसेवकों की संख्या 151 से बढ़ाकर 156 कर दी है। साल 2021 में जनगणना होनी थी, लेकिन कोविड के कारण नहीं हो पाई। इसलिए साल 2011 की जनगणना के आधार पर आगामी मनपा चुनाव कराए जाएंगे।

Created On :   20 April 2022 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story