रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, खुलेआम अश्लील हरकतें करते पकड़ाई 15 वारांगनाएं

Nagpur police raided ganga jamuna basti and arrested 15 whole
रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, खुलेआम अश्लील हरकतें करते पकड़ाई 15 वारांगनाएं
रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, खुलेआम अश्लील हरकतें करते पकड़ाई 15 वारांगनाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के रेड लाइट एरिया गंगा-जमुना बस्ती में लकड़गंज पुलिस ने छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान 15 वारांगनाओं को पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ लकड़गंज थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस वर्ष की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। 

कार्रवाई के दौरान गंगा-जमुना बस्ती में खलबली मच गई। लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार भानूदास पिदुरकर के अनुसार सभी वारांगनाएं सड़क किनारे खड़ी होकर राहगीरों को अश्लील इशारेबाजी कर रही थीं। इन वारांगनाओं के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए 15 वारांगनाओं को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। धारा 7, 8 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई लकड़गंज थाने के डीबी स्क्वॉड व अन्य कर्मचारियों ने की। दो दिन पहले गंगा-जमुना परिसर में रायपुर से आए एक युवक को कुछ बदमाशों ने लूट लिया था। कहा जा रहा है कि इसे संज्ञान में लेकर गुरुवार को रात करीब 8.30 बजे उक्त कार्रवाई की गई। गंगा-जमुना बस्ती में इसके पहले भी कार्रवाई होती रही है। बाहर से आने वाले खासकर युवा वर्ग यहां एक बार जरूर आवाजाही करते हैं। कुछ लोग इस बस्ती का नाम सुनकर यहां आकर देखते हैं। शाम होते ही यहां के पानठेलों व दुकानों के आस-पास लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है।

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व राजस्थान की युवतियों -महिलाओं पर कार्रवाई 
पुलिस सूत्रों के अनुसार लकड़गंज पुलिस ने गंगा-जमुना बस्ती में थानेदार भानूदार पिदुरकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान की युवतियों व महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन वारांगनाओं में कुछ ऐसी भी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। कार्रवाई क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त राहुल माकणीकर, सहायक पुलिस आयुक्त  राजरतन बन्सोड के मार्गदर्शन में की गई।

इन पर की गई कार्रवाई
 इनमें अत्रा प्रल्हाद धनावत, सोनम राजू छाड़ी, सारिका प्रल्हाद धनावत, निकिता रिक्कू धनावत, गीता मंतु धनावत  पिपरेटा, तहसील-खैरागड़, थाना-जगनेर, सिंगाई, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश, रामदेवीरो शनसिंग धनावत,  बदनापुर,  ग्वालियर,  म.प्र,  रम्मो मनोजसिंग धनावत,   शंकरपुर, मनीषा सोहनलाल छाड़ी,  रामनगर, तहसील बुंदी, राजस्थान, सोनम राजू केसिया,  धवलपुर, खेड़ासरा, राजस्थान, शकीला ज्ञानी केसिया,  ढिमरी, तहसील ढवलपुर, राजस्थान,  मोनी लसाराम धनावत, आगरा, उ.प्र, इशा राजू छाड़ी,  जगनेर,  सिंगाई आगरा,  आरती रूपचंद कर्मावत, शंकरपुर, राजस्थान, मंजू सौरनसिंग, धनावत, आगरा, उ.प्र. और लक्ष्मी विक्रम कालखोर,  बदनापुर, तहसील मोतीझील,  ग्वालियर, म.प्र. निवासी शामिल है। सभी वारांगनाओं पर आराेप है कि, सड़क से आने जाने वाले नागरिकों को देखकर यह सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे करते हुए पकड़ी गईं। कुछ वारांगनाएं देह व्यवसाय अड्डे से आस-पास, धार्मिक स्थलों के आस-पास इस तरह की हरकतें करती मिली हैं।

  थानेदार भानूदास पिदुरकर,  सहायक उपनिरीक्षक रवि राठोड़, हवलदार प्रकाश सिडाम, दीपक कारोकार, अजय बैस, नायब सिपाही  राम यादव, वासुदेव जयपुरकर, सिपाही भूषण  झाडे, यशवंत, शिवराज पाटील, हीरा राठोड़, महिला सिपाही  पल्लवी, सुरेखा ने कार्रवाई की। 

 
 

Created On :   8 Jun 2019 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story