नोटबंदी-राफेल मामले की जांच कराएगी कांग्रेस, नागपुर में राहुल बोले- सरकार बनेगी तो जेल जाएगा चौकीदार

Nagpur : Rush in Rahuls rally, Bhujbal said- nana patole will win
नोटबंदी-राफेल मामले की जांच कराएगी कांग्रेस, नागपुर में राहुल बोले- सरकार बनेगी तो जेल जाएगा चौकीदार
नोटबंदी-राफेल मामले की जांच कराएगी कांग्रेस, नागपुर में राहुल बोले- सरकार बनेगी तो जेल जाएगा चौकीदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि चौकीदार चोर है, यह चोरी छोटी नहीं बल्कि बड़ी है। 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसके बाद जांच होगी और चौकीचार जेल जाएगा। हालांकि उस वक्त जेल का चौकीदार कोई और होगा। उपराजधानी में जनता के बीच राहुल ने कहा कि देश की चौकीदारी करने का दावा करनेवाला तो चोरों के पैसों की चौकीदारी करनेवाला निकला है। गांधी ने कहा कि झूठे वादे के बल पर प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जो लोग झूठ बोले जा रहे हैं, उनपर और अधिक विश्वास नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री को चेतावनी देता हूं कि वे केवल दो विषय पर मेरे से आमने सामने डिबेट कर लें। महाभ्रष्टाचार व राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर केवल 15 मिनट चाहिए। दावा है प्रधानमंत्री मोदी आपको चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। जहां भी मोदी जाते हैं नफरत की बात करते हैं।

गुरु परपंरा को मानते तो आडवाणी का आदर करते

राहुल ने कहा कि मोदी गुरु परपंरा को मानते तो गुरुतुल्य आडवाणी का आदर करते। वे तो गुरु को अपमानित करते हैं। गुरु को स्टेज से उठाकर फेेंक देते हैं। हिंदू धर्म के किस ग्रंथ में लिखा है कि गुरु को नमस्ते मत करो, गुरु को फेंको। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा-मोदी तो केवल मन की बात करते हैं। पत्रकार वार्ता नहीं करते हैं। गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना का वादा दोहराते हुए कहा कि चाहे आसमान फट जाए पर वादे को पूरा किया जाएगा। अनिल अंबानी,विजय माल्या, मेहूल चौकसी जैसे घपलेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी। युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के उन्होंने सतरानगरी का रुख किया, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले के लिए वोट मांगे। रैली में काफी संख्या में लोग राहुल को सुनने पहुंचे थे। इसके के बाद राहुल चंद्रपुर और वर्धा में भी जनसभाएं करेंगे। खासतौर से वो शुक्रवार को पुणे में कॉलेज के छात्रों से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा करेंगे।

 

 

 

 

Created On :   4 April 2019 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story