नागपुर : अब तापमान में हुआ इजाफा, आंधी-तूफान से टूटी थी कस्तूरचंद डागा की प्रतिमा

Nagpur: Tree destroyed by storm, statue broken of Kasturchand Daga
नागपुर : अब तापमान में हुआ इजाफा, आंधी-तूफान से टूटी थी कस्तूरचंद डागा की प्रतिमा
नागपुर : अब तापमान में हुआ इजाफा, आंधी-तूफान से टूटी थी कस्तूरचंद डागा की प्रतिमा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को उपराजधानी में कड़क धूप निकली, दोपहर को तापमान भी बढ़ा, जिससे गर्मी में इजाफा हुआ। इससे पहले रविवार से तापमान में बढ़ोतरी महसूस हुई, लेकिन शनिवार रात तेज बारिश के साथ आए आंधी-तूफान आया था। जिससे सर कस्तूरचंद डागा की पूर्णाकृति प्रतिमा आंधी-तूफान की वजह से टूट गई। श्रीमोहिनी कॉम्प्लेक्स के सामने कस्तूरचंद डागा के पुतले पर कस्तूरचंद पार्क किनारे खड़ा वर्षों पुराना पेड़ आंधी-तूफान की वजह से गिर गया। पेड़ सीधा प्रतिमा पर गिरा। प्रतिमा दो हिस्सों में टूट गई। स्मारक को भी नुकसान पहुंचा। पिछले साल ही कस्तूरचंद डागा स्मारक का सौंदर्यीकरण तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था। साथ ही कस्तूरचंद पार्क के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। शनिवार रात पेड़ गिरने के बाद श्रीमोहिनी कॉम्प्लेक्स से संविधान चौक जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया। सुबह पेड़ हटाने का काम चलता रहा।

1882 में कस्तूरचंद को मिली थी यह जगह

अंग्रेजों ने 1882 में यह जगह (अब केपी ग्राउंड) कस्तूरचंद डागा को दी थी। 1908 में यहां एक प्रदर्शनी होनी थी, जिसमें देश-विदेश से नामी लोग शिरकत करने वाले थे। कस्तूरचंद डागा ने यहां पवेलियन व स्मारक बनाने के लिए अपनी तरफ से 25 हजार रुपए दिए थे। 1908 में इस जगह पर पार्क बनाया गया, जिसे कस्तूरचंद नाम दिया गया। फिर स्मारक बनाया गया, जो अब हेरिटेज में शामिल है। पार्क के समीप ही कस्तूरचंद डागा की प्रतिमा स्थापित है। पार्क सौंदर्यीकरण का भी काम जारी है। पिछले दिनों कस्तूरचंद पार्क में ब्रिटिशकालीन तोपें मिली थीं।

शहर में आठ स्थानों पर गिरे पेड़

आंधी-तूफान के कारण शहर में आठ स्थानों पर पेड़ गिरे गए। कुछ जगहों पर कारों पर भी पेड़ गिरने की खबरें मिली हैं। अमरावती रोड, जगत टॉवर, तिड़के नगर में तीन कारों पर पेड़ गिरने से करीब 40 हजार रुपए का नुकसान बताया गया। इसके अलावा गोकुलपेठ हनुमान मंदिर के सामने, सक्करदरा चौक, संगम टॉकीज दुर्गा पार्क के सामने, अंबाझरी पुलिस स्टेशन स्थित एलएडी कॉलेज टी-प्वाइंट, सीपी क्लब के बाजू में, गंजीपेठ स्थित नगरसेवक एड. संजय बालपांडे के घर के पास, नंदनवन-जगनाड़े चौक के बीच पेड़ गिरने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
 

Created On :   20 April 2020 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story