एक और सैंपल पाॅजिटिव आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 137

Nagpur : With the arrival of another positive sample, number of corona patients increased to 137
एक और सैंपल पाॅजिटिव आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 137
एक और सैंपल पाॅजिटिव आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 137

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के नए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को में एक और सैंपल पाॅजिटिव आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 137 हो गई है। सतरंजीपुरा के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं बड़ी संख्या में संदिग्धों को क्वारेंटीन किया जा रहा है। इस कार्य के लिए नागपुर महानगरपालिका ने शहर के विविध शिक्षा संस्थानों के हॉस्टलों के उपयोग का फैसला लिया है। इसके तहत राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालाय के लॉ कॉलेज चौक स्थित लोअर हॉस्टल और गांधीनगर के गर्ल्स हॉस्टल, कृषि विश्वविद्यालय के 4 हॉस्टल, राजनगर स्थित पीडब्लूएस क्वार्टर, सिविल लाइंस स्थित वसंतराव वसंतराव नाईक शासकीय महाविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल, अजनी का नया पुलिस क्वार्टर, पशु चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्टल, इंस्टीट्यूट ऑफ सायंस के दो हॉस्टल, दक्षिण अंबाझरी मार्ग स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण छात्रावास, गणेशपेठ स्थित रॉय उद्योग छात्रावास, काटोल रोड़ स्थित रामदेवबाबा इंजीनियरिंग के दोनो हॉस्टल और दिघोरी के आऊटर रिंग रोड़ पर स्थित छतरपुर फार्म का समावेश है। उल्लेखनीय है कि शहर में सतरंजीपुरा और मोमिनपुरा परिसर से सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे है। सावधानी के लिए यहां के नागरिकों को बड़ी संख्या में क्वारेंटिन किया जा रहा है। शहर में अब तक की गई क्वारेंटिन व्यवस्था कम पड़ने के बाद अब प्रशासन छात्रावास और सरकारी कार्यालयों का इस्तेमाल कर रहा है।

नागपुर हेल्थ सर्विलांस एप करेगा कोरोना से सुरक्षा

वहीं सामान्य खांसी, जुकाम, बुखार में कफ सिरप, पैरासिटामल दवा लेने पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है। कोरोना के भी यही लक्षण है। यह दवा लेने के बाद भी यदि स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने पर बार-बार दवा लेने वालों का नागपुर हेल्थ सर्विलांस एप से पता लगाया जा सकेगा। ऐसे मरीजों की संकलित जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना से सुरक्षा की जा सकेगी। शहर के 615 औषधि विक्रेताओं ने नागपुर हेल्थ सर्विलांस एपपर रजिस्ट्रेशन किए जाने की जानकारी विभागीय आयुक्त संजीव कुमार ने दी। कोरोना का प्रादुर्भाव लगातार बढ़ रहा है। नागपुर रेड जोन में आने से संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने विविध उपाययोजना अमल में लाई है। जिस परिसर में कोरोनाबाधित मिले है, उस परिसर को सील कर प्रतिबंधित घोषित किया गया है। उस परिसर के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य, संक्रमितों से संपर्क तथा निकट भूतकाल में सफर की जानकारी जुटाई जा रही है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिन क्वारंटाइन किया जा रहा है। इस तरह सावधान बरते जाने से नागपुर शहर और जिले में संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया गया है।

डॉक्टर्स, औषधि विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन आवश्यक

कोरोना संक्रमण से नागरिकों की सुरक्षा के लिए डॉक्टर्स और औषधि विक्रेताओं का नागपुर हेल्थ सर्विलांस एप पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। अस्पताल में आने वाले बुखार और खांसी के मरीजों का डॉक्टर्स इस एप पर रजिस्ट्रेशन करेंगे। औषधि विक्रेता पैरासिटामल तथा कफ सिरप खरीदने वाले ग्राहकों की जानकारी एप पर अपलोड करेंगे। इस एप पर उपलब्ध डाटा संकलन कर संबंधित जोन का सर्वेक्षण कर कोरोना के संदिग्ध मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। अभी तक 615 औषधि विक्रेता तथा डॉक्टरों ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन किए जाने की जानकारी विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने दी।


 


 

Created On :   30 April 2020 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story