नमो नमो मोर्चा भारत की बैठक सम्पन्न

Namo Namo Morcha India meeting concluded
नमो नमो मोर्चा भारत की बैठक सम्पन्न
पन्ना नमो नमो मोर्चा भारत की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा में रानी अवंती बाई चौक में 30 जनवरी को अपराहन 3 बजे नमो नमो मोर्चा भारत इकाई तहसील रैपुरा जिला पन्ना की परिचय बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अंगद लोधी का नाम जिला अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया गया एवं बैठक मे सभी पदाधिकारों सदस्यों और उपस्थित ग्राम के गणमान्य नागरिकों का परिचय होने के बाद मोर्चा के उद्देश्य और कार्य को समझाया गया। वहीं विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या ग्राम पुरैनी में पिछले 2 महीने से बनी हुई है और ग्रामवासी अधेरे में रहने को मजबूर हैं। जिसको लेकर नमो नमो मोर्चा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर ग्राम पुरैनी में विद्युत सेवा बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने 24 घंटे के अंदर विद्युत सेवा को बहाल करने का आश्वासन दिया है बैठक व ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष जे.पी. साहू, नत्थू यादव, जिला मीडिया प्रभारी लखनलाल साहू, मंत्री बहादुर लोधी, संदीप लोधी, भगवानदास लोधी, राजकुमार साहू, संतोष, गोलू साहू, रमाशंकर लोधी, कैलाश लोधी, लखन रैकवार, नीरज सेन एवं वरिष्ठ मार्ग दर्शक भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरुण जैन, मंडल अध्यक्ष रैपुरा कमलेश लोधी उपस्थित रहे। 

Created On :   31 Jan 2022 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story