- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- झूला झूले नंदलाल, संग बैठी राधारानी
झूला झूले नंदलाल, संग बैठी राधारानी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रावण मास की श्रावण तीज के पावन पर्व पर पवित्र नगरी पन्ना में भक्तिभाव की धूम रही। शहर में स्थित मंदिरों में झूला डाले गए। श्री जुगल किशोर जी मंदिर में राधारानी सहित भगवान श्री कृष्ण को झूला में झुलाया गया। पन्ना स्थित बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में राधारानी संग विराजमान श्री जुगल किशोर जी सरकार की नयनाभिराम झांकी के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का दिनभर जनसैलाब उमडा। गर्भ$गृह में विराजमान भगवान श्री जुगल किशोर सरकार संग राधारानी को आज विशेष रूप से हरे रंग की पोशाक पहनाई गई और भगवान के लिए झूला डाला गया। जिसमें भगवान श्री जुगल किशोर जी सरकार राधारानी के संग विराजमान कराए गए तथा श्रृद्धा भक्ति के साथ मंदिर के पुजारियों द्वारा श्रावण तीज के उत्सव के साथ उन्हें झूला झुलाया गया। श्रावण तीज के पावन पर्व पर आज मंदिर में भगवान श्री जुगल किशोर जी की अद्भुत भव्य झांकी के दर्शन के लिए श्रृद्धालु पहुंचे और भगवान की भव्य झांकी के दर्शन पाकर अपने आपको धन्य पाया। श्रावण तीज को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया। मंदिर में भजन-कीर्तन कर महिलाओं ने अपना उत्साह दिखाया। पन्ना शहर के श्री गोविन्द जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रावण तीज को लेकर उत्साह देखा गया। राधारानी संग भगवान श्री कृष्ण के लिए झूले डाले गए। जिले के साथ बुंदेलखण्ड तथा बघेलखण्ड के विभिन्न अंचलों से आए श्रृद्धालुओं ने आज विभिन्न मंदिरों की परिक्रमा कर भगवान के दर्शन प्राप्त किए। श्रावण तीज को लेकर महिलाओं द्वारा अपने घरों में भी झूले डाले गए और हरियाली के उत्सव रंग के साथ महिलाओं ने झूले झूलकर हरियाली उत्सव की खुशी का इजहार किया गया। हरियाली के पर्व पर भगवान को आज विशेष रूप से सेवाईयां की खीर का प्रसाद चढाया गया। हरियाली के इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हुए देखे गए।
Created On :   1 Aug 2022 4:06 PM IST