नारायणपुर : राष्ट्रीय महिला किसान दिवस:कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा महिला कृषकों को कड़कनाथ का किया गया वितरण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नारायणपुर : राष्ट्रीय महिला किसान दिवस:कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा महिला कृषकों को कड़कनाथ का किया गया वितरण

डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। 15 अक्टूबर, 2020 कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में 15 अक्टूबर को कृषि क्षेत्र में महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान एवं राष्ट्र के विकास में समर्पित महिला किसानों के सम्मान में भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय महिला किसान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री राहुल देव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुख्य अतिथि एवं डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र नारायणपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि नें केवीके के तकनीकी मार्गदर्शन में पालकी एवं बिंजली गांव के महिला कृषकों एवं स्व-सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कड़कनाथ मुर्गी पालन एवं कोदो-कुटकी प्रसंस्करण केंद्र का भ्रमण किया एवं उनके कार्यों की सराहना की। कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण किया एवं हाइड्रोपोनिक चारा उत्पादन इकाई का विस्तार गोठानों तक करने की बात कही। कार्यक्रम में श्री राहुल देव एवं कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ. जे. एल. नाग, केवीके प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास नें महिला कृषकों को संबोधित किया एवं सभी ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं के योगदान एवं देश की अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ बनाने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नें कड़क नाथ पालक स्व-सहायता समूहों की समस्या सुनी एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुरुषनार (अबूझमाड़) सहित देवगांव, बिंजली एवं पालकी के महिला किसानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री मनीष वर्मा, श्री उत्तम दीवान सहित श्रीमती स्रष्टि तिवारी, श्री पंकज केशरवानी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अबूझमाड़ की महिला कृषकों को मुख्य अतिथि द्वारा कड़कनाथ चूजों का वितरण किया गया।

Created On :   16 Oct 2020 9:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story