नारायणपुर : सीबीएसी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु भर्ती प्रक्रिया आरंभ
By - Bhaskar Hindi |9 Oct 2020 10:47 AM IST
नारायणपुर : सीबीएसी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु भर्ती प्रक्रिया आरंभ
डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। 8 अक्टूबर 2020 शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् नारायणपुर जिले के दोनों विकासखंड नारायणपुर और ओरछा में विगत 3 वर्षों से विकासखंड स्तरीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (सीबीएससी पाठ्यक्रम) संचालित है। इच्छुक अभिभावक एवं पालक अपने बच्चों को शासन द्वारा निःशुल्क संचालित सीबीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिला सकते हैं। इन स्कूल में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन, निःशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन, खेल सामग्री, टीएलएम के माध्यम से अध्यापन और भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जायेगा। इस कक्षा में पहली एवं तीसरी कक्षा के बच्चे ही प्रवेश के पात्र होंगे। निजी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी।
Created On :   9 Oct 2020 2:13 PM IST
Next Story