IPS अधिकारियों की तोंद पर मोदी सरकार खेलेगी ये बड़ा दांव!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारियों को फिटनेस से जोड़ने और मोटापा कम करने के लिए मोदी सरकार अब बड़ा दांव खेलने जा रही है, जिसके बाद सभी तोंद वाले अधिकारियों को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगेंगे। गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति से पहले एक अनिवार्य कदम के रूप में उनकी शारीरिक फिटनेस की सिफारिश की है।
अब तोंद वाले अफसरों को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना पड़ेगा, नहीं तो उनका प्रमोशन रुक सकता है। केंद्र सरकार आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को उनके फिटनेस से जोड़ने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपीएस अफसरों की पदोन्नति से पहले फिटनेस को अनिर्वाय करने की सिफारिश की है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस सिफारिश को शामिल करने के लिए मसौदा सेवा नियमों को अंतिम रूप दिया है। इसने सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रशासकों से अपनी टिप्प्णी देने को कहा है।
मसौदा नियमों में कहा गया है, 'विभिन्न पदों पर आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन शारीरिक फिटनेस पर निर्भर होगी, जो समय-समय पर गृह मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप हो सकती है'. गौरतलब है कि मौजूदा नियमों में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है| सेवा की आवश्यक अवधि पूरी करने के बाद उन्हें विभिन्न स्तरों और ग्रेड पर पदोन्नति मिलती है। सिफारिशों में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारियों के लिए इस तरह की फिटनेस से जुड़ी पदोन्नति अगर लागू होती है, तो यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ग्रुप 'ए' अधिकारियों के समान होगी।
Created On :   7 July 2017 9:14 PM IST