नर्मदा जल लेकर अग्रबंधु अग्रोहाधाम रवाना हुये

Narmada water lifted to Agrhandhu Agrohadham
नर्मदा जल लेकर अग्रबंधु अग्रोहाधाम रवाना हुये
नर्मदा जल लेकर अग्रबंधु अग्रोहाधाम रवाना हुये

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी अग्रवाल महासभा द्वारा हरदा, खातेगांव, हंडिया, सिराली, टिमरनी, सिवनी मालवा से अग्रोहा धाम यात्रा पर जा रहे 220 यात्रियों का पीला दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत कर भोजन, फलाहार एवं जलपान का प्रबंध किया गया और भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से विदा किया। इस मौके पर गोविन्द गोयल, ओमप्रकाश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, महेश गोयल, केएल अग्रवाल, नीतेश सिंहल, सिध्दार्थ अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, प्रहलाद दास अग्रवाल, अनिल गुप्ता मौजूद थे। 

एमपी अग्रवाल महासभा के प्रांतीय महामंत्री रामेश्वर अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि होशंगाबाद और हरदा जिले के ये यात्री, अग्रोहा शहीद स्मारक में नवनिर्मित शक्ति सरोवर के लिए मां नर्मदा का जल लेकर रवाना हुये हैं। नवनिर्मित शक्ति सरोवर में देशभर से अग्रबंधु, अपने क्षेत्र की सिध्द नदियों का जल लेकर पहुंच रहे हैं। यात्रा के संयोजक ओम चौधरी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

Created On :   16 Aug 2017 7:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story