हंतला गांव में नरवाई में लगी आग,15 झोपड़ी जलकर खाक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी हंतला गांव में नरवाई में लगी आग,15 झोपड़ी जलकर खाक

डिजिटल डेस्क,कटनी। विजयराघवगढ़ से बरही जाने वाली सडक़ किनारे बसे हंतला गांव में अज्ञात कारणों से खेतों की नरवाई में आग लग गई। आग देखते ही देखते सडक़ के दोनों ओर फैल गई। जिससे करीब 15 झोपड़ी जलकर खाक हो गईं। किसानों के पाइप, भूसा और बोरिंग की कैसिंग व अनाज भी जल गए। ग्रामीणों ने बताया कि आग सुबह करीब 10 बजे भडक़ी।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर विजयराघवगढ़ और कैमोर से दमकल वाहन पहुंचाए गए। इस बीच ग्रामीणों ने भी अपनी तरफ से प्रयास शुरू कर दिए। इसके बाद बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने दोपहर करीब तीन बजे तक आग में काबू पाया और गांव को बचाया जा सका। विजयराघवगढ़ के जनपद सदस्य संतोष लोधी ने बताया कि इस आग से करीब 20 से 25 किसान प्रभावित हुए हैं।

इन किसानों का हुआ नुकसान

इस आग में किसानों ने बताया कि करीब 15 झोपडिय़ां जल गईं हैं। इसमें अजय लोधी, शील लोधी, संतोष लोधी, शिवचरण चौधरी, रघुबीर सिंह, जसपाल, सुराजी चौधरी, श्यामलाल लोधी, अजय लोधी आदि की झोपड़ी जली है।
 

Created On :   19 April 2023 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story