- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस...
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस २०२१
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शिक्षा मंत्रालय के तत्वाधान में एनसीआरटीई में १२ नवम्बर २०२१ को शासकीय सहायता प्राप्त, निजी और केन्द्र सरकार के विद्यालयों में कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं के लिए पूरे देशभर में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस २०२१ कराया गया था। शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण २०२१ के परिणाम राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और जिला स्तर पर जारी किए गए हैं। जारी किए गए परिणामों में पन्ना जिले का सर्वे नतीजों में चमत्कारिक प्रदर्शन निकलकर सामने आया है। मध्य प्रदेश के ५२ जिलों की जो रैंक जारी हुई है उसमें कक्षा १०वीं में पन्ना जिले ने प्रदेश में टॉप किया है। इसके साथ ही साथ कक्षा तीसरी और पांचवीं के सर्वेक्षण नतीजो में पन्ना जिले को प्रदेश में दूसरा नंबर प्राप्त हुआ है। कक्षा आठवीं के नतीजों में प्रदेश में अंडर-१० में जगह बनाते हुए आठवें स्थान पर रहा है। पन्ना जिले के संदर्भ में एनएएस सर्वेक्षण २०२१ के नतीजों में चार साल पूर्व एनएएस सर्वेक्षण २०१७ के नतीजों के बाद माथे पर लगे उस कलंक जिसमें पन्ना जिले का स्थान प्रदेश में सबसे आखिरी नंबर पर ५२वें क्रम पर रहा था मिट गया है। एनएएस सर्वेक्षण २०२१ के नतीजों में पन्ना जिले के चमत्कारिक प्रदर्शन के बाद से शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन में उत्साह की लहर देखी जा रही है। अवगत हो कि एनएएस सवेक्षण टूल में कक्षा तीन और पांच में पचास प्रश्नों, कक्षा आठवीं में साठ प्रश्नों गणित भाषा, विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक अध्ययन तथा कक्षा दसवीं में ७० प्रश्नों के साथ परीक्षण पुस्तिकाओं का उपयोग किया गया था। योग्यता आधारित परीक्षण प्रश्न पत्र एनसीईआरटी द्वारा विकसित सीखने के परिणामों को दर्शाते हैं। जिन्हें हाल ही में भारत सरकार द्वारा आरटीई अधिनियम में शामिल किया गया था। परीक्षण मद में मदों के साथ छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों के बारे में प्रश्नावली का उपयोग किया गया था। सर्वेक्षण के निष्कर्ष, बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय, राज्य जिलों और कक्षा स्तर पर शिक्षा नीति, योजना और क्रियान्वयन में मदद करेंगे।
सर्वेक्षण में देश के ०१ लाख १८ हजार २७४ स्कूल हुए थे शामिल
देश के सभी ३६ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के ७२० जिलों के ०१ लाख १८ हजार २७४ स्कूलों के ३.४ मिलियन छात्रों के सीखने के स्तर का आंकलन एनएएस सर्वे २०२१ में किया गया। १२ नवम्बर २०२१ को इस सवेक्षण में पन्ना जिले के कुल २०० विद्यालयों के २६३५ छात्र शामिल हुए थे। जिनमें ५०.०८ प्रतिशत छात्र तथा ४९.२७ प्रतिशत छात्रायें शामिल हैं। सर्वेक्षण कार्य ६४६ शिक्षकों द्वारा कराया गया।
राष्ट्रीय और स्तर से काफी ऊंचे स्तर पर पन्ना जिला
राष्ट्रीय सर्वेक्षण २०२१ के नतीजों में कक्षा १०वीं में पन्ना जिले को प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त हुआ है। कक्षा १०वीं का जहां औसत प्रतिशत ३७.८ रहा है उसकी तुलना में पन्ना जिले का ५१.० प्रतिशत रहा है। इसी तरह कक्षा तीसरी में राष्ट्रीय औसत प्रतिशत ४९ रहा है जिसकी तुलना में पन्ना जिले का ७३.६ प्रतिशत रहा है। कक्षा पांचवीं का राष्ट्रीय औसत प्रतिशत ५९ है जिसकी तुलना में पन्ना जिले का माध्य औसत प्रतिशत ८०.६ रहा है। कक्षा आठवीं में राष्ट्रीय औसत प्रतिशत ४१.९ के विरूद्ध पन्ना जिले का औसत प्रतिशत ५३.० रहा है।
इनका कहना है
वर्ष २०१७ में एनएएस के सर्वे में पन्ना जिले का सबसे अंतिम क्रम ५१वें नंबर पर था जिसके चार साल बाद एनएएस सर्वे २०२१ में जिले के माथे पर पिछडेपन का लगा कलंक मिट सके और अच्छे नतीजे जिले के सामने आयें जिसके लिए नवम्बर २०२१ के सर्वेक्षण से पूर्व शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ वर्चुअली बैठक की गई तथा पूरी तैयारी करने के लिए निर्देश दिया गया साथ ही साथ समस्याओं के समाधान को लेकर विश्वास दिलाया गया। बच्चों और शिक्षकों ने अच्छी मेहनत की जिससे जिला ५१वें नंबर से आगे आकर अब एक नंबर पर पहुंच गया है इसके लिए हमारे शिक्षक, विद्यार्थी और पूरा शिक्षा विभाग बधाई का पात्र है।
संजय कुमार मिश्र
कलेक्टर पन्ना
शिक्षकों की मेहनत, बच्चों का प्रयास सहित जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में हमें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा सागर संभाग मनीष वर्मा के दिशा-निर्देशन पर एनएएस सर्वे को लेकर पूरी तैयारी की गई थी परीक्षा प्रणाली से लेकर सैम्पल अभ्यास पुस्तिकाओं को विद्यार्थियों से कई बार हल करवाया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने कडी मेहनत की। बच्चों ने कोविड के बीच अपनी पूरी क्षमतायें एनएएस की परीक्षा में लगाई जिससे हम न केवल माथे पर लगा पिछडे का कलंक मिटा पाये बल्कि पन्ना जिला प्रदेश में टॉप पर आया।
Created On :   28 May 2022 3:51 PM IST