- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- 32 बच्चों को मिलेगी नई रोशनी,...
32 बच्चों को मिलेगी नई रोशनी, नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क मंडला। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिविर बुधवार को जिला चिकित्सालय मंडला स्थित जिला शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप केन्द्र में आयोजित किया गया।इस शिविर में ऐसे 32 बच्चों का चयन किया गयया है जो नेत्र ज्योति से वंचित हैं । ऐसे बच्चों का आपरेशन कर उन्हें दृष्टिबाधा के अभिशापसे मुक्ति दिलाई जाएगी शिविर का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. केसी मेसराम ने किया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. मनोज मुराली, डॉ. एसपी दुबे, डॉ. आरके पीपरे, डॉ. आशोक मर्सकोले, जिला समन्वयक राजाराम चक्रवर्ती एवं आरबीएसके का समस्त स्टाफ मौजूद रहे। शिविर 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार शिविर सद्गगुुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट सतना द्वारा नि:शुल्क आयोजित किया गया। शिविर में चित्रकूट सतना से आए डॉ. स्वपनिल जैन, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. रोहित चतुर्वेदी द्वारा बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जन्मजात मोतियाबिंद, दृष्टिबाधित नि:शुल्क शिविर में 80 बच्चों का पंजीयन हुआ। जिसमें 32 बच्चें सर्जरी के लिए चयनित किये गए। चयनित बच्चों का नि:शुल्क उपचार सद्गुगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट सतना में किया जाएगा।
ये बच्चे हुए चयनित:
शिविर में 32 बच्चों का चयन किया गया। जिसमें उमेश यादव पिता मंटू लाल 10 वर्ष निवासी खमरिया, नीलेश पिता रामसे 18 माह निवासी मवई, यूनीस पिता कादीर 6 वर्ष निवासी मवई, नम्रता पिता दौलत 7 वर्ष निवासी मवई, चमन पिता धनेश 19 वर्ष मवई, नारायण पिता जिया लाल 14 वर्ष निवासी निवास, नितिन पिता संतोष 5 माह निवासी मनेरी, दीपांशु पिता कुंवर सिंह 6 वर्ष निवासी निवास, काजल पिता सुखन 4 वर्ष निवासी कालपी, काविता पिता संतोष 3 वर्ष निवासी मनेरी, रेनका पिता रामजी 10 वर्ष निवासी निवास, संजना पिता सोनीलाल 13 वर्ष निवासी मझगांव, लक्ष्मी सरजू 8 वर्ष निवासी नैनपुर, सरोज पिता मोहन 12 वर्ष निवासी चिरईडोंगरी नैनपुर, राधिका पिता गुड्डा लाल 8 वर्ष निवासी बिछिया, प्रशांत पिता रामकुमार 7 वर्ष निवासी टिकरिया, अर्जुन पिता अमर यादव 7 वर्ष निवासी नैनपुर, युग पिता जसवीर डेढ़ वर्ष निवासी घुघरी, गगन पिता सुखराम 8 वर्ष निवासी घुधरी, फूलसिंह पिता शेखर 11 वर्ष निवासी घुघरी, गुलाबवती पिता सूरज 7 वर्ष निवासी मलारा, सोनम पिता दर्शन 13 वर्ष निवासी कन्हार, तरूण पिता राजेश 4 वर्ष निवासी हिरदेनगर, अविनाश पिता महाजन 11 वर्ष निवासी नैनपुर, दीपक पिता वीरन 12 वर्ष घुघरी, तनुष्का पिता ताराचंद 10 वर्ष निवासी रामदेवरी, दीपिका पिता मानसिंह 8 वर्ष निवासी मलारा, रेवती पिता मनोज 6 वर्ष निवासी बबलिया, ललिता पिता रामचरण 7 वर्ष निवासी घुघरी, भागवती पिता लक्ष्मण 12 वर्ष निवासी खमरिया, असफाक खान पिता हमीद 5 वर्ष निवासी बम्हनी, नसीमा पिता हमीद खान 6 वर्ष निवासी बम्हनी शामिल है।
Created On :   12 Oct 2017 4:21 PM IST