- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन
नेशनल लोक अदालत का आयोजन
By - Bhaskar Hindi |14 May 2022 11:16 AM IST
पन्ना नेशनल लोक अदालत का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नेशनल लोक अदालत आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि 14 मई को जिला न्यायालय परिसर, अजयगढ एवं पवई न्यायालय परिसर में प्रात: 10:30 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में दाण्डिक प्रकरण, दीवानी प्रकरण, क्लेम प्रकरण, घरेलू हिंसा, एनआई एक्ट के प्रकरणों के साथ अन्य जलकर, विद्युत बिल, टेलीफोन बिल, बैंक आदि से संबंधित प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाएगा। इस संबंध में उन सभी लोगों से अपेक्षा की गई है। जिनके प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं एवं संबंधित विभागों से जुडे हितग्राही लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
Created On :   14 May 2022 4:45 PM IST
Tags
Next Story