नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

National Public Higher Secondary School exam result declared
नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित
पन्ना नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अभी हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा घोषित हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा में नगर के विद्यालय नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी से हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 100 परीक्षार्थी शामिल हुये, जिसमें 80 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। विज्ञान संकाय हिन्दी माध्यम में हर्षिता गुप्ता ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया, उत्कर्ष खरे 87 प्रतिशत अंक एवं सुरूचि साहू 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय अंग्रेजी माध्यम में सुयश राज सिंह-81.6 प्रतिशत अंक, अनुराग यादव-77.2 प्रतिशत अंक प्रियांशी भटनागर 76.८ प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। कृषि संकाय से सत्यनारायण पटेल 90.6 प्रतिशत अंक पहले स्थान पर, पूजा पटेल 86.2 प्रतिशत अंक  एवं रश्मि पटेल 81.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय में सोनिका वर्मा 82 प्रतिशत अंक पहले स्थान पर, अक्षत त्रिपाठी 76.2प्रतिशत अंक एवं स्नेहा साहू 71.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल परीक्षा में हिन्दी माध्यम से सोनिया सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुखवेन्द्र कुशवाहा 91.8 प्रतिशत अंक एवं महिमा लोधी 90 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से मुस्कान गुप्ता ने 93.8 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया। अस्मित पटेल 92.2 प्रतिशत अंक इन्द्रकुमार 92.2 प्रतिशत अंक एवं प्राजंल विश्वकर्मा 91.6 प्रतिशत  अंकों के साथ क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। अनुज लोधी ने 91.4 प्रतिशत अंक आदर्श गर्ग ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हाई स्कूल परीक्षा में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से कुल 87 छात्रों में 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक एवं अधिक, 15 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक  एवं अधिक अंकों के साथ 72 छात्र-छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। विद्यालय के प्राचार्य आर.एस. सिंगरौल, उपप्राचार्य उदय सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये कहा कि संपूर्ण विद्यालय परिवार छात्र हित में सदा समर्पित रहेगा।
 

Created On :   5 May 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story