सरकार को अस्थिर करने के लिए हो रहा केंद्र का दुरुपयोग, पवार बोले- नागपुर की 2 सीट पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

Nationalist Congress Party will contest elections on at least two assembly seats in Nagpur
सरकार को अस्थिर करने के लिए हो रहा केंद्र का दुरुपयोग, पवार बोले- नागपुर की 2 सीट पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
सियासी तीर सरकार को अस्थिर करने के लिए हो रहा केंद्र का दुरुपयोग, पवार बोले- नागपुर की 2 सीट पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। हाथ से निकली सत्ता पाने के लिए ईडी के माध्यम से राज्य के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। केंद्र को सूची भेजकर जांच कराने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन राज्य में इस तरह के प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे। बुधवार को सात वचन लॉन, पूर्व नागपुर में राकांपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पवार बोल रहे थे। उन्होंने कहा राज्य में सत्ता जाने से कुछ लोग अस्वस्थ हैं। संजय राऊत की पत्नी को ईडी ने नाेटिस दिया। अजित पवार के विरुद्ध कुछ नहीं कर पाए तो उनकी बहन के घर छापेमारी की गई। अजित के घर आयकर विभाग के लोग 5 दिन तक रहे। दिल्ली का आदेश था। हसन मुश्रीफ की जांच कराई जा रही है। केंद्र की एजेंसियों के माध्यम से राज्य के नेताओं को परेशान करने के इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे। अनिल देशमुख ने राकांपा की जिम्मेदारी सक्षमता के साथ संभाली। अब तक कोई समझ नहीं पा रहा है कि देशमुख का दोष क्या है। आरोप करनेवाले परमबीर सिंह को राज्य सरकार ने भगोड़ा घोषित किया है। 

नागपुर में विधानसभा की कम से कम 2 सीट पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल ने कहा कि नागपुर में कम से कम दो सीट पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। काटोल, हिंगना तक ही सीमित नहीं रहने का आह्वान कार्यकर्ताओं से करते हुए पटेल ने कहा कि नागपुर में सभी विधानसभा सीट के लिए चुनाव की तैयारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में राकांपा का प्रभाव बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में पार्टी के साथ खुल कर लोग आ रहे हैं। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख फिर से पूर्व स्थिति में लौटेंगे। सम्मेलन में राकांपा के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे, सुबोध मोहिते, रमेश बंग, प्रकाश गजभिये, आभा पांडे, अनिल अहिरकर, ईश्वर बालबुधे, रविनीश पांडे सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Created On :   18 Nov 2021 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story