नवभारत साक्षर कार्यक्रम का शुभारंभ ०८ सितम्बर से

Navbharat Literacy Program launched from 08 September
नवभारत साक्षर कार्यक्रम का शुभारंभ ०८ सितम्बर से
पन्ना नवभारत साक्षर कार्यक्रम का शुभारंभ ०८ सितम्बर से

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२२ के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर करने हेतु नवभारत साक्षर का शुभारंभ जिले में ०८ सितम्बर २०२२ को अंंतर्राराष्ट्रीय साक्षर दिवस के अंतर्गत किया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय समारोह के रूप में गतिविधियों का आयोजन विभिन्न विकासखण्डो के विद्यालयों में आयोजित किये जायेगें। ०८ सितम्बर २०२२ को अंतर्राराष्ट्रीय साक्षर दिवस पर गांव में स्कूली बच्चों,अक्षर साथियें एवं समाज के जागरूक व्यक्तियों व विभाग की ओर से रैलीयां आयोजित होगी। ०९ सितम्बर को साक्षरता संबंधी स्लोगन,निबंध प्रतियोगिता विद्यालयों में कराई जयोगी। १० सितम्बर को स्कूली बच्चो,स्वयं सेवी संस्थाओं अक्षर साथियों एवं अन्य विभागो के सहयोग से अभियान के माध्यम से असाक्षरों को चिन्हाकन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम के प्रधान अध्यापक के द्वारा आसाक्षर पंजी का संधारण किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव,जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रमाकान्त खरें द्वारा दी गई है। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में आसक्षरों का चिहिन्कन एवं पंजीयन कार्य १५ सितम्बर २०२२ को पूर्ण किया जाना है जिसके संबंध में संबंधित जनों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये है।

Created On :   7 Sept 2022 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story