17 से नवरात्र उत्सव : मंदिरों में तैयारियां शुरू, दुर्गामाता मंदिर-तीर्थक्षेत्र शक्तिपीठ में खास तैयारियां

Navratri festival will starts from 17th. Preparations begin in temples
17 से नवरात्र उत्सव : मंदिरों में तैयारियां शुरू, दुर्गामाता मंदिर-तीर्थक्षेत्र शक्तिपीठ में खास तैयारियां
17 से नवरात्र उत्सव : मंदिरों में तैयारियां शुरू, दुर्गामाता मंदिर-तीर्थक्षेत्र शक्तिपीठ में खास तैयारियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्रीधाम धर्मभूमि ट्रस्ट के तत्वावधान में दुर्गामाता मंदिर, सुदर्शन चौक में नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ 17 अक्टूबर को होगा। कोरोना के कारण माता के एक ही घट की स्थापना अध्यक्ष अशोक वाडीधरे एवं समिति द्वारा होगी। इसका समापन 25 को होगा। रोजाना सादगी से घट पूजन होगा। पूजन विधि की रस्म पं. जयकांत पांडे द्वारा संपन्न होगी। सफलतार्थ रामप्रसाद गहरे, रामदास समुंद्रे, किशोर नन्हेट, सुनील समुंद्रे, मधुकर श्रीपाद, नरेश मायने, राजू सरोदकर, विनोद मदान, रमेश समुंद्रे आदि प्रयासरत हैं।

घर-घर भजन व घट स्थापना

गुजराती मोची समाज विकास संस्था,  तीननल चौक की ओर से कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष नवरात्र महोत्सव घर-घर में भजन तथा माता की घट स्थापना के साथ 17 अक्टूबर से मनाया जाएगा। सफलतार्थ प्रताप चौहान, धम्मू परमार आदि प्रयास कर रहे हैं।

शनि मंदिर में भी आयोजन

पुरातन जागृत शनि मंदिर, लोहापुल, सीताबर्डी में महाकाली नवरात्र महोत्सव 17 अक्टूबर से कोरोना के कारण केवल घट स्थापना कर सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। मंदिर में घटस्थापना, महाकाली अभिषेक, दुर्गापाठ, मंत्रजाप आदि वैदिक ब्राह्मणों एवं व्यवस्थापक पं. ईश्वर शर्मा, पं. सुनील शर्मा, पं. निखिल शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न िकए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति विशेष अपने नाम से उपरोक्त कार्यक्रम एवं घट स्थापना कर सकते हैं। 17 को शाम 4 बजे से घट स्थापना, 24 को सुबह 11 बजे से दुर्गा अष्टमी हवन एवं कन्याभोज, 25 को शाम 6 बजे घट विसर्जन होगा। 

तीर्थक्षेत्र शक्तिपीठ मां दुर्गाधाम  

दुर्गामाता मंदिर संस्थान, काटोल रोड, छावनी द्वारा संचालित मंदिर वाकाटक कालीन मंदिर में नवरात्र महोत्सव की तैयारी शुरू है। भूमिपूजन मंदिर के अध्यक्ष रमेश कढ़व ने किया। इस वर्ष  कोरोना के चलते सिर्फ अखंड ज्योति स्थापित की जाएगी। कढ़व ने बताया कि, 17 अक्टूबर को सुबह माता का अभिषेक, पूजन, ज्योत प्रज्ज्वलित, आरती के साथ नवरात्र का शुभारंभ होगा। 24 को महाष्टमी, यज्ञ, हवन, पूर्णाहूति मां को महाप्रसाद का भोग लगाकर संपन्न होगा। 25 की सुबह अखंड घट विसर्जन व शाम को दशहरा आयोजित होगा। मंदिर के ट्रस्टी नरेशचंद्र ढोके, रमादेवी शर्मा, हुकुमचंद गडपडे, प्रल्हादचंद्र ढोके, सागर मंथापुरवार, लक्ष्मीकांत ढोंमरे व सेवाधारी आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
 

Created On :   11 Oct 2020 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story