पढ़ाई पूरी कर नयनश्री बनी डाक्टर

Nayanshree became a doctor after completing her studies
पढ़ाई पूरी कर नयनश्री बनी डाक्टर
पन्ना पढ़ाई पूरी कर नयनश्री बनी डाक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बेटियां अपनी मेहनत से अपनी परिवार और नगर का गौरव बढ़ा रही है होनहार बेटी नयनश्री जैन द्वारा उत्तर प्रदेश के तीर्थकर महावीर मेडिकल कालेज एण्ड रिर्सच सेन्टर में अध्ययन करते हुये एमएमबीएस की डिग्री हासिल कर चिकित्सक बनने में सफलता प्राप्त हुई है। कुमारी नयनश्री ने एमएमबीएस की पढ़ाई के लिये वर्ष २०१७-१८ में नीट से चयनित होकर तीर्थकर मेडिकल कालेज मुरादाबाद में दाखिला लिया और सफलतापूर्वक अपना अध्ययन कार्य पूर्ण किया। नयनश्री नगर के प्रतिष्ठत हीरा व्यवसायी नरेन्द्र कुमार जैन-श्रीमती सुरूची जेैन के होनहार बेटी है। नयनश्री की सफलता पर परिवार में खुशी का माहोल है।

Created On :   25 April 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story