- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रशाल महाविद्यालय में एनसीसी डे...
छत्रशाल महाविद्यालय में एनसीसी डे कैम्प सम्पन्न
डिजिटल डेस्क पन्ना। शासकीय छत्रशाल महाविद्यालय में सात दिवसीय एनसीसी डे कैम्प का आयोजन ०४ जनवरी २०२२ से १० जनवरी २०२२ तक किया गया। एनसीसी डे कैम्प का समापन आज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.एस. शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रभारी प्राचार्य ने इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि खुले आसमान में जितनी उडान भर सकते हैं भरें अंदर अनंत ऊर्जा और क्षमतायें हैं उसे पहचानने की जरूरत है। जीवन में परिश्रम से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। परिश्रमी व्यक्ति ही अपने हांथ की लकीरों को बदल सकता है। समापन के अवसर पर कैडेट्स ने परेड, सेल्यूट और तेज चलने का डेमा प्रदर्शन किया। सात दिवसीय डे-कैम्प का आयोजन एनसीसी अधिकारी सिद्धु सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कैम्प में २५वीं एनसीसी छतरपुर के हवलदार मुकेश कुमार एवं लश्कर प्रदीप यादव ने छात्रों को शस्त्र प्रशिक्षण, परेड, मानचित्र शिक्षण, सामान्य ज्ञान आदि दिया। उन्होंने कहा कि कैडेट्स एनसीसी के सर्टिफिकेट हेतु परीक्षा की तैयारी पूरे मनोयोग से करें ताकि छात्र एनसीसी परीक्षा में उत्तीर्ण कर पुलिस, फौज तथा अन्य क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकें। समापन के अवसर पर प्राध्यापक डॉ. पी.पी. मिश्रा, डॉ. जीवेश वर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर अंबर पाण्डेय, अंडर ऑफिसर वीर चंद कुशवाहा, संतोष प्रजापति के साथ ही अन्य कैडेट्स गौरव बाजपेई, मोहित शर्मा, सुखपाल सिसोदिया, देवांश त्रिपाठी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लगभग सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।
Created On :   11 Jan 2022 11:09 AM IST