अपने दम पर भी मनपा चुनाव लड़ने की तैयारी में राकांपा

NCP in preparation to contest municipal elections on its own
अपने दम पर भी मनपा चुनाव लड़ने की तैयारी में राकांपा
सरगर्मियां अपने दम पर भी मनपा चुनाव लड़ने की तैयारी में राकांपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य के गृहमंत्री व नागपुर जिले के संपर्क मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने नागपुर महानगरपालिका चुनाव को लेकर शहर एनसीपी की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मनपा चुनाव के लिए  225 लोगों के आवेदन भरने की जानकारी सामने आई। उन्होंने कहा कि कौन-कौन चुनाव लड़ना चाहता है, वे सभी आवेदन करें। राज्य स्तरीय चेहरे वाले एनसीपी नेताओं से भी चुनाव में किस्मत आजमाने को कहा। पाटील ने कहा कि हर किसी को एक-एक प्रभाग की जिम्मेदारी लेनी होगी। कुछ पदाधिकारियों ने दो-तीन प्रभाग की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव रखा तो पाटील ने कहा कि एक-एक प्रभाग ही संभाल ले तो काफी है। ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सकें, इसके लिए ऐसी सीटों पर भी फोकस करने को कहा। पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोशिश महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर मनपा चुनाव लड़ने की रहेगी। मौका आया तो अपने दम पर चुनाव लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे। एक राष्ट्रीय पार्टी की बात करते हुए बताया कि इस संगठन के पीछे कई संगठन काम करते हैं। यह संगठन सिर्फ चुनाव लड़ता है, लेकिन मदद सबकी मिलती है। हमारे पास भी कई संस्थाएं व संगठन हैं। हमें भी अपने अलग-अलग संगठन व संस्थाओं के माध्यम से लोगों की मदद करनी चाहिए। बैठक में उन्होंने ‘छपास’ नेताओं के भी कान खिंचे। कहा कि समाचार-पत्रों मेें नाम या फोटो छपी है या नहीं? इस पर ध्यान देने के बजाए काम पर ध्यान देना चाहिए। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से एयरपोर्ट पर आना बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे समय बर्बाद होता है। यह समय दूसरे कामों में लगाएं।

संगठन मजबूत करने पर जोर : नागपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जिले के संपर्क मंत्री वलसे पाटील ने मंगलवार को रविभवन में एनसीपी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मनपा चुनाव को लेकर सिलसिलेवार मुद्दों पर बात की गई। उन्होंने संगठन मजबूत करने पर जोर दिया। अपना उदाहरण देते हुए पाटील ने कहा कि उन्होंने शून्य से शुरुआत की।

ये थे उपस्थित

बैठक में शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने प्रास्ताविक में शहर संगठन और चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी दी। संचालन श्रीकांत घोगरे व आभार रमन ठवकर ने माना। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमेश बंग, राज्य महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे, सुबोध मोहिते, दीनानाथ पडोले, प्रकाश गजभिये, प्रवीण कुंटे पाटील, ईश्वर बालबुधे, शेखर सावरबांधे, वेदप्रकाश आर्य, सलील देशमुख, प्रशांत पवार, श्रीकांत शिवणकर, वर्षा शामकुले आदि उपस्थित थे। 

Created On :   20 April 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story