राज्य सरकार पर सुले का हल्लाबोल, बीजेपी को बताया विज्ञापनबाज सरकार

NCP leader supriya sule said- bjp government is an advertising government
राज्य सरकार पर सुले का हल्लाबोल, बीजेपी को बताया विज्ञापनबाज सरकार
राज्य सरकार पर सुले का हल्लाबोल, बीजेपी को बताया विज्ञापनबाज सरकार

डिजिटल डेस्क, पुणे। NCP नेता शरद पवार की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की समस्याएं सुलझाने में नाकामयाब साबित हुई है। सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार महज विज्ञापनबाज है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार बने तीन साल पूरे हो गए। लेकिन किसी भी काम में यह सरकार कामयाब नहीं हुई है। कर्जमाफी को लेकर सुले ने कहा कि यह तो सरकार की बड़ी नाकामयाबी है। दिवाली तक हर एक किसानों के खाते में राशि जमा करने की घोषणा की गई थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार महज विज्ञापन में ही व्यस्त है।

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले भी किसानों के कर्जमाफी को लेकर सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार पर हल्ला बोला था। वाशिम में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा किए किसानों के कर्जमाफी के फैसले के जबाव में आपत्तिजनक बयान दिया था। सुप्रिया कर्जमाफी के मुद्दे पर राज्य सरकार को कई बार घेरती रहीं। इस बार उन्होंने भाजपा को विज्ञापनबाज सरकार करार दिया। महानगरपालिका में समाविष्ट होनेवाले नए गांवों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करते समय जलापूर्ति, कचरा प्रबंधन, सड़क निर्माण आदि का नियोजन किस तरह से किया जाएगा, इसे लेकर चर्चा करने के लिए सुले मनपा आयुक्त कुणाल कुमार से मिली। इसके बाद उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया। 

बजट के लिए समिति गठित करे सरकार 

सुले ने कहा कि समाविष्ट गांवों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस बजट में पहली बार गांव के कामों के लिए निधि का प्रावधान नहीं किया गया है। इसके लिए सरकार एक समिति गठित करें। शहर में यातायात की समस्या काफी गंभीर बन गई है। स्मार्ट सिटी, रिंगरोड परियोजनाएं, कचरा परियोजना अभी तक लंबित है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। यह अपेक्षा भी सुले ने जताई।

Created On :   31 Oct 2017 6:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story