- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- NCP ने राणे- कृपाशंकर- गावित की...
NCP ने राणे- कृपाशंकर- गावित की जांच रुकने पर उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया बुधवार को जरंडेश्वर चीनी मिल के संस्थापक किसानों के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से मिले और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़े कथित घोटाला मामले में दस्तावेज सौंपे। हालांकि इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी ईडी के ऑफिस के सामने पहुंच गए और जांच एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। राकांपा कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि नारायण राणे, कृपाशंकर सिंह, बबनराव पाचपुते, विजयकुमार गावित जैसे नेताओं के खिलाफ चल रही जांच का क्या हुआ।
राकांपा युवक कार्याध्यक्ष सूरज चव्हाण की अगुआई में ईडी ऑफिस के सामने पोस्टर लेकर पहुंचे राकांपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि केंद्र सरकार हमसे डरती है ईडी को आगे करती है। साथ ही उन्होंने भाजपा से जुड़े नेताओं को लेकर चल रही जांच का क्या हुआ इसे लेकर सोमैया से जवाब मांगा। सोमैया ने पहले ही मामले की शिकायत करने दोपहर दो बजे ईडी कार्यालय जाने की जानकारी ट्वीट कर दे दी थी। इसके बाद राकांपा कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लेकर पहुंच गए। राकांपा कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि सोमैया ने इससे पहले राणे, सिंह, गावित, पाचपुते के खिलाफ ईडी में जो शिकायत की थी लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने के बाद अब कुछ क्यों नहीं बोलते। चव्हाण ने कहा कि नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ जांच क्यों बंद हो जाती है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे राकांपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और थोड़ी देर बाद उन्हें रिहा कर दिया। वहीं इस मामले में सोमैया ने कहा कि ईडी ऑफिस के बाहर राकांपा के गुंडों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र बनने तक लड़ाई जारी रखेंगे।
Created On :   20 Oct 2021 8:53 PM IST