भूकम्प आपदा से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण

NDRF team provided training in Government Polytechnic College
भूकम्प आपदा से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण
 पन्ना भूकम्प आपदा से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क  पन्ना। एनडीआरएफ की टीम द्वारा सोमवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में भूकम्प आपदा से बचाव राहत के संबंध में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट से एनडीआरएफ की टीम ने बिल्डिंग गिरने पर की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराने हेतु डेमो प्रदर्शन के लिए अनुमति प्राप्त कर ऑपरेशन की शुरूआत की। रेस्क्यू के दौरान प्राथमिक उपचार और अस्पताल में शिफ्टिंग, भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने और रोपगन के माध्यम से राहत और बचाव कार्य की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। सहायक कमाण्डेंट दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा डेमो प्रदर्शन के पहले कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर टेबल टॉक किया गया। इस अवसर पर स्थानीय संसाधन के साथ सुरक्षित तरीके से जनहानि रोकने  चिकित्सा सहायता के पहले प्राथमिक उपचार और अफवाहों से बचाव एवं कन्ट्रोल रूम के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थितजनों से सुझाव प्राप्त कर शंकाओं का समाधान भी किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में ऑनलाइन और साइकोलॉजिकल ट्रेनिंगए नागरिकों को जागरूक करने सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   11 Jan 2022 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story