अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर एक की मौत, 2गंभीर रूप से घायल

near Muktidham of Kareli Basti, a vehicle  hit a motorcycle, resulting in the death of one person
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर एक की मौत, 2गंभीर रूप से घायल
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर एक की मौत, 2गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क करेली/ नरसिंहपुर । मंगलवार रात करेली बस्ती के समीप स्थित मुक्तिधाम के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम सर्रा निवासी महेंद्र पिता शिवप्रसाद जाटव उम्र 40 वर्ष, कमलेश पिता हुलकर जाटव 30 वर्ष एवं मालगुजार पिता देवकरण जाटव किसी गंगाजलि कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। मंगलवार को रात वे जैसे ही करेली बस्ती के समीप मुक्तिधाम के पास पहुंचे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 एवं 108 को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों एवं 108 के ईएमटी एवं पायलट ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में घायल महेंद्र जाटव की मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम उपरात बुधवार को परिजनों को सौंप दिया।

इधर नव विवाहिता ने लगाई फांसी
करेली नगर के समीप रांकई रोड पर स्टेडियम के पीछे खेत में बने मकान में नवविवाहिता ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आवश्यक कार्रवाई उपरांत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजिया सुल्ताना पति मोहम्मद इरशाद निवासी रांकई ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। फांसी पर झूली महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 84/18 कायम कर जांच विवेचना में लिया है। वही नवविवाहिता होने के चलते तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना स्थल पर जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर कमरे को सील भी किया है।

 

Created On :   26 Sep 2018 1:50 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story