ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की सरपंच नीलम राय ने ली शपथ

Neelam Rai, Sarpanch of Gram Panchayat Laxmipur took oath
ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की सरपंच नीलम राय ने ली शपथ
पन्ना ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की सरपंच नीलम राय ने ली शपथ

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।म शपथ ग्रहण के बाद सरपंच सुश्री राय ने ग्राम पंचायत की गौशाला में जाकर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं अपनी ग्राम पंचायत को हराभरा बनाने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए सरपंच कुमारी नीलम राय ने कहा कि जनता के द्वारा दिए गए विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूगीं। शासन की योजनाएं, गरीबों तक पहुंचे यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। युवा सरपंच ने कहा कि गांव के लोगों को अपनी समस्याओं के लिए कहीं चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। ग्राम पंचायत में ही उसका निराकरण हो। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच के भाई अरविंद राय ने कहा कि ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने जो विश्वास जताते हुए अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया है उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगी। 

Created On :   3 Aug 2022 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story