- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लापरवाही दे सकती है जल संकट को...
लापरवाही दे सकती है जल संकट को न्यौता
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले भर में इस वर्ष औसत से कम बारिश हुयी हैए परिणाम स्वरुप नदियों तथा तालाबों के जल स्तर में खपत की तुलना में काफी कमी दर्ज की गयी है तो वहीं भूमिगत जल स्तर में काफी गिरावट देखी जा रही है। चूंकि नगर भर में शहर के कुछ गिने चुने तालाबों जैसे लोकपाल सागर, निरपत सागर एवं धर्म सागर तालाबों में जल की मात्रा में कमी से होने से नगर भर की जल आपूर्ती पर खतरा मंडरा रहा है और ऐसे में नगरवासियों का भी यह उत्तरदायित्व होना चाहिए की वह जल का इस्तेमाल उचित मात्रा में एवं उचित रूप से ही करें। ताकि नगर में जल संकट जैसी समस्या विकराल रूप धारण न कर सके। परंतु देखा जाता है कि नगरवासी अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग न होकरए बेपरवाह तरीके से जल का दोहन करने से बाज नहीं आते और अपनी आवश्यकता पूर्ण होने के बाद अपने-अपने नल कनेक्शन को टोंटी या ढिबरी के आभाव में खुला छोड दिया जाता है एवं सडकों तथा नालियों में जल बहता रहता है। जिससे प्रतिदिन लाखो गैलन पानी बर्बाद हो जाता है। नगरवासियों से प्रशासन तथा सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार अपील किये जाने पर भी अक्सर देखा जाता है कि नगर वासियों द्वारा इन अपीलों की अनदेखी करदी जाती है और यदि ऐसी ही स्थिति रही तो जल्द ही जिले भर को भीषण जल संकट का सामना करना पड सकता हैं
Created On :   27 Jan 2022 10:43 AM IST