- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सफाई में लापरवाही - दो स्वास्थ्य...
सफाई में लापरवाही - दो स्वास्थ्य अधिकारियों को शोकॉज नोटिस थमाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर दो सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने शहर के निरीक्षण में यह पाया था िक कई जगह कचरा नहीं उठा, सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढेर नजर आए थे, उन्होंने यह भी देखा कि नाले और नालियों का मलबा बारिश के पूर्व निकाला नहीं गया। इसके बाद अब उन्होंने सबसे पहले सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आरपी गुप्ता को नोटिस जारी िकया है और कहा है कि सर्वोदय नगर और श्रीनाथ की तलैया में भारी गंदगी है। निरीक्षण के दौरान आपको बुलाया भी था लेकिन देरी से पहुँचे, नालियों में मलबा भरा हुआ था। इसी प्रकार कब्रिस्तान और खेरमाई मंदिर के आसपास गंदगी पाई जाने के कारण सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती को भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
Created On :   25 Jun 2020 2:47 PM IST