मास्क लगाए दूल्हा-दूल्हन - वीडियो कॉल से जुड़े बाराती, न बैंड न ही बजी शहनाई

Neither baraati, no shehnai, and marriage was done in simplicity
मास्क लगाए दूल्हा-दूल्हन - वीडियो कॉल से जुड़े बाराती, न बैंड न ही बजी शहनाई
मास्क लगाए दूल्हा-दूल्हन - वीडियो कॉल से जुड़े बाराती, न बैंड न ही बजी शहनाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के चलते मांगलिक कार्य भी बंद है। सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सोमलवाड़ा निवासी ज्ञानेश्वर साठवले की बेटी श्रद्धा और बालाजी नगर निवासी वासुदेव वैद्य के बेटे डॉ निखिल वैद्य वैवाहिक बंधन में बंधे। विवाह में बैंड बाजा नहीं था, थे तो बस गिने चुने बाराती। डॉ निखिल और श्रद्धा  विवाह 16 अप्रैल को होना तय हुआ था,लेकिन कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो गया। दोनो परिवार और दुल्हा-दुल्हन की आपसी सहमति के चलते विवाह तय तारीख में ही हुआ। दोनो वैवाहिक बंधन में बंधे। विवाह ही तैयारी पूर्ण हो चुकी थी। लॉकडाउन के पहले ही लड़की के कुछ रिश्तेदार ही उनके घर में थे। विवाह में सोशल मीडिया के जूम एप के थ्रू लगभग 100 लोग वीडियो कॉल से शामिल हुए। कोरोना के कारण सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। इस निर्देश का पालन करते हुए दुल्हा-दुल्हन के साथ उपस्थित जनो ने मास्क लगाया था। सभी सदस्यों को बार-बार सैनिटाइजर दिया गया,ताकि वे अपने हाथ क्लीन कर सकें। 

Created On :   16 April 2020 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story