- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कभी नागपुर यूनिवर्सिटी बनी थी आजादी...
कभी नागपुर यूनिवर्सिटी बनी थी आजादी के आंदोलन का केंद्र, सोमवार से शुरु होगा नया शैक्षणिक सत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्ष 1923 में स्थापित नागपुर विश्वविद्यालय गुलामी के दौर में स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे युवाओं के आंदोलन का केंद्र रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कई साहसिक निर्णय लिए। वर्ष 1936 में कुलगुरु बने विधिज्ञ डॉ. हरिसिंह गौर स्वतंत्रता आंदोलन में भी शामिल थे। उन्हीं के प्रयासों से वर्ष 1936 में कॉलेज संहिता लागू हुई। उन्होंने ब्रिटिश सरकार के दबाव में न आकर महात्मा गांधी को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि देने का निर्णय लिया था। हालांकि विविध आंदोलनों में व्यस्त महात्मा गांधी स्वयं विवि पहुंच कर यह उपाधि ग्रहण नहीं कर सके। अंग्रेजों के कट्टर विरोधी वीर सावरकर को भी 14 अगस्त 1943 में डॉक्टर ऑफ लॉ की उपाधि से सम्मानित किया गया।
आंदोलनकारी विद्यार्थियों को पढ़ाया
तत्कालीन कुलगुरु डॉ. टी.जे. केदार ने वर्ष 1939 में वंदे मातरम आंदोलन में शामिल उस्मानिया विवि के 500 निष्कासित विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का फैसला लिया। इनमें से एक छात्र पी.वी. नरसिंह राव आगे चल कर देश के प्रधानमंत्री भी बने। इसी तरह वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए भी नागपुर विवि ने विशेष परीक्षा ली।
पहला राष्ट्रध्वज विवि ने फहराया : 15 अगस्त 1947 को देश आजाद होने पर कुलगुरु पं. कुंजीवरल दुबे ने विवि में राष्ट्रध्वज फहराया। वर्ष 1966 में कुलगुरु बने डॉ. वि.भी. कोलते ने एक और एेतिहासिक कदम उठाया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि का भाषण अंग्रेजी में होता था, लेकिन उन्होंने पहली बार जनवरी 1967 में मुख्य अतिथि का भाषण मराठी में कराया। अंग्रेजी काला कोट और काली टोपी त्याग कर भारतीय परिधान लागू कराया। यहीं से नागपुर विश्वविद्यालय का संपूर्ण कामकाज मराठी में शुरू हुआ।
अधिसूचना नया शैक्षणिक सत्र सोमवार से
नागपुर विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सोमवार से हाेगी। यूजीसी और राज्य सरकार के निर्देशों को देखते हुए 17 अगस्त से सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। यह फैसला फर्स्ट टर्म (1, 3, 5, 7 सेमेस्टर) के लिए लागू हुआ है। 24 दिसंबर 2020 तक इस सेमेस्टर की पढ़ाई होगी। सेकंड टर्म (2, 4, 6, 8 सेमिस्टर) की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से होगी, जिसकी पढ़ाई 25 मई 2021 तक चलेगी।
Created On :   16 Aug 2020 3:42 PM IST