दिल्ली में बनेगा मध्यप्रदेश का नया भवन : शिवराज सिंह चौहान

New building of Madhya Pradesh to be built in Delhi
दिल्ली में बनेगा मध्यप्रदेश का नया भवन : शिवराज सिंह चौहान
दिल्ली में बनेगा मध्यप्रदेश का नया भवन : शिवराज सिंह चौहान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि दिल्ली में मध्यप्रदेश के नए भवन का निर्माण कार्य निश्चित समय में पूरा हो जाए। इस बता का ध्यान रखकर ही निर्माण एंजेंसी का सिलेक्शन किया जाए। सीएम ने डिजाईनिंग और कार्य की उत्कृष्ट गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को मंत्रालय में केंद्र सरकार के राजधानी दिल्ली में आंवटित भूखंड पर भवन निर्माण की समीक्षा कर रहे थे। चौहान को बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार ने राज्य को 1.5 एकड़ भूखंड का आवंटन किया है। जल्द ही भूमि का आधिपत्य राज्य को मिल जाएगा। इस मौके पर वित्तमंत्री जयंत मलैया, अपर मुख्य सचिव वित्त ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन प्रभांशु कमल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण प्रमोद अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिवद्वय अशोक बर्णवाल और एस.के. मिश्रा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक मनीष रस्तोगी, मध्यप्रदेश भवन के आवासीय आयुक्त आशीष श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Created On :   29 Aug 2017 8:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story