नया प्रयोग - वन्यजीवों को एक्टिव रखने के लिए दिए जा रहे टाॅस्क

New experiment - Tasks being given to keep wildlife active
नया प्रयोग - वन्यजीवों को एक्टिव रखने के लिए दिए जा रहे टाॅस्क
महाराजबाग नया प्रयोग - वन्यजीवों को एक्टिव रखने के लिए दिए जा रहे टाॅस्क

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराजबाग प्राणी उद्यान के वन्यजीवों को एक्टिव बनाए रखने के लिए ‘जंगली माहौल’ बनाया जा रहा है। उनके पिंजरे में अलग-अलग दिन उनके स्वभाव के अनुसार नए-नए टास्क दिए जा रहे हैं। ताकि वह इसमें व्यस्त रहें व जंगल की तरह जीवन यापन कर सकें। गुरुवार को भालुओं के  पिंजरे में एक छोटा सा पानी का स्रोत बनाया गया, जिसमें जिंदा मछलियां छोड़ी गईं। भालुओं ने जमकर दावत मनाई।

इसी तरह बाघों को व्यस्त रखने के लिए हिरण का मांस किसी कपड़े में बांधकर छुपाया जा रहा है। बाघ इसे ढूंढ़ने में व्यस्त देखे जा रहे हैं। 
तेंदुओं के बाड़े में ऊंचाई पर पेड़ों की टहनियां अरेंज की जाती है। वहीं मांस रखा जा रहा है, ताकि वह स्वभाव के अनुसार मांस खा सकें। 
पक्षियों के पिंजरे में भी अलग-अलग एक्टिविटी की जा रही है। परिणाम सार्थक दिख रहा। उनमें विशेष चहल-पहल देखी जा रही है।

इसलिए यह व्यवस्था : महाराजबाग में बाघ से लेकर तेंदुआ आदि मांसाहारी वन्यजीवों के साथ शाकाहारी वन्यजीव व जंगल श्रेणी में आने वाले पक्षी मौजूद हैं। इनमें एक बाघिन, चार तेंदुए, 4 भालू व शाकाहारी वन्यजीव शामिल हैं। यह भले ही हरियाली और उपयुक्त क्षेत्र में हैं, लेकिन दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहने से वन्यजीव वन के माहौल का अनुभव नहीं कर पाते हैं। वे सुस्त होने लगते हैं। ऐसे में इन्हें एक्टिव रखने के लिए जू के बायोलॉजिस्ट की ओर से सभी जानवरों के लिए स्वभाव के अनुसार, अलग-अलग एक्टिविटी की जा रही है।

Created On :   3 Dec 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story