- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नए नामकरण उद्धव गुट ने उठाए सवाल,...
नए नामकरण उद्धव गुट ने उठाए सवाल, शिंदे की शिवसेना में कौन है बाला साहेब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ नाम तो मिल गया लेकिन नाम में ठाकरे उपनाम शामिल न होने के चलते विरोधी गुट को इस पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का नाम हमें मिला है। उन्हें जिस बालासाहेब का नाम मिला है वे कौन हैं मुझे नहीं पता क्योंकि वे कहीं से कुछ भी चुरा लेते हैं। मशाल चुनाव चिन्ह मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे स्मृति स्थल पहुंची शिवसेना नेता किशोरी पेडणेकर ने भी शिंदे गुट को मिले नाम पर निशाना साधा और कहा कि बालासाहेब ठाकरे नाम से पता चलता है कि शिवसेना किसकी है लेकिन लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि बालासाहेब थोरात, बालासाहेब विखेपाटील, बालासाहेब निंबालकर, बालासाहेब शिर्के आखिर शिंदे गुट वाली शिवसेना किसकी है। ठाकरे उपनाम के बिना बालासाहेब का नाम पूरा नहीं होता। वहीं मामले में वरिष्ठ राकांपा नेता एकनाथ खडसे ने भी चुटकी ली और कहा कि बालासाहेब देवरस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की थी। यह संयोग है कि बालासाहेब देवरस से मिलता जुलता नाम ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ नाम शिंदे गुट को मिला है। इसमें जिसको जो अर्थ निकालना हो निकाले।
सोशल मीडिया पर हंसी मजाक
शिवसेना के दोनों गुटों की लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में लोग सक्रिय हैं और टिप्पणियां कर रहे हैं। शिंदे गुट को ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ (बाला साहेब की शिवसेना) नाम मिलने के बाद अब कई लोग सवाल उठा रहे है कि उद्धव ठाकरे अपनी चुनावी रैलियों में अब लोगों से यह अपील कैसे करेंगे कि बालासाहेब की शिवसेना को हरा दो।
मेरी तस्वीर इस्तेमाल की तो लूंगा रॉयल्टी-थोरात
‘बालासाहेबांची शिवसेना’ नाम पर उठाए जा रहे सवालों के बीच जब मीडिया ने पूर्व राजस्व मंत्री और कांग्रेसी नेता बालासाहेब थोरात से इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि अगर शिंदे गुट ने मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया तो मैं उनसे रॉयल्टी लूंगा।
Created On :   11 Oct 2022 9:13 PM IST