बोलने की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रहे IT के नए नियम

New rules of IT affecting freedom of speech
बोलने की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रहे IT के नए नियम
कलम पहुंची अदालत और खटखटाया दरवाजा बोलने की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रहे IT के नए नियम
हाईलाइट
  • अदालत की दहलीज पर कलम
  • आईटी से जुड़े नए नियम काफी कठोर
  • बोलने की स्वतंत्रता कर रहे प्रभावित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) से जुड़े नए नियम काफी कठोर हैं। यह अभिवक्ति व बोलने की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रहे हैं। इससे मीडिया की गतिशीलता प्रभावित हो रही है। सोमवार को पत्रकार निखिल वागले व न्यूज वेबसाईट ‘लिफलेट’ की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने बांबे हाईकोर्ट में यह दावा किया। न्यूज पोर्टल की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता डेरिस खंबाटा ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ के सामने दावा किया कि नए आईटी नियम काफी कठोर अस्पष्ट हैं। इसलिए नए नियम के अमल पर अंतरिम रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नए नियम पत्रकार द्वारा प्रकाशित की जानेवाली व डिजिटल मीडिया की ओर से उपलब्ध कराई जानेवाली सामग्री पर कई तरह का पांबदिया लगाते हैं।

Created On :   9 Aug 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story