नई खूबियों से लैस रहेगा एमपीवी का नया वर्जन

New version of MPV will be equipped with new features
नई खूबियों से लैस रहेगा एमपीवी का नया वर्जन
नई खूबियों से लैस रहेगा एमपीवी का नया वर्जन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बारूदी सुरंगों से सैनिकों को बेजोड़ सुरक्षा देने वाले माइंस प्रोटेक्टिव वीकल में अब और भी खूबियाँ जुडऩे जा रही हैं। दिल्ली से आए अपर रक्षा सचिव ने एमपीवी के अपग्रेडेड वर्जन के प्रोटोटाइप को देखकर खूब तारीफ की और उसकी खूबियों को करीब से जाना। जबलपुर प्रवास के दौरान रक्षा मंत्रालय के अपर रक्षा सचिव संजय जाजू वाहन निर्माणी पहुँचे। उनके साथ में ईआर शेख, बोर्ड सदस्य डब्ल्यूव्ही एंड ई, लेफ्टिनेंट जनरल आरके मल्होत्रा, डीजी तथा ब्रिगेडियर आईएम सिंह, कंट्रोलर सीक्यूए डब्ल्यू भी मौजूद रहे। निर्माणी के एजीएम ओपी तिवारी, प्रेमचंद, ज्वॉइंट जीएम विकास पुरवार, रामेश्वर मीणा, जेपी सिंह मौजूद रहे। 
अब ज्यादा पावर 
 अपर रक्षा सचिव ने विभिन्न प्लांटों में जाकर उत्पादन कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरान मॉर्डनाइज्ड माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल  एमएमपीवी 06306  के प्रोटोटाइप का प्रदर्शन भी किया गया। निर्माणी के जीएम अतुल गुप्ता ने बताया कि नया वाहन पहले से ज्यादा शक्तिशाली और आरामदेह भी है। उन्होंने कहा कि यह वाहन आने वाले समय में सीआरपीएफ तथा भारतीय सेना के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कैमरा एवं जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। 12 सीटर वाहन पूर्णत: वातानुकूलित है। 

Created On :   31 July 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story