सादगी के साथ मनाना होगा नववर्ष का जश्न

New Years celebration will have to be celebrated with simplicity
सादगी के साथ मनाना होगा नववर्ष का जश्न
गोंदिया सादगी के साथ मनाना होगा नववर्ष का जश्न

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कोरोना संक्रमण व ओमिक्रान वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय के तौर पर जिलाधिकारी नयना गुंडे ने सभी नागरिकों को थर्टी फस्ट व नववर्ष के स्वागत का जश्न अपने घरों में रहकर सादगी के साथ मनाए, ऐसी अपील की है। इस संबंध में 30 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि नागरिकों को 31 दिसंबर 2021 एवं 1 जनवरी 2022 को जहां तक संभव हो सके, नववर्ष का स्वागत अपने घरों से बाहर न निकलते हुए घरों में रहकर ही सादगी से करना चाहिए।  25 दिसंबर 2021 से रात 9 से सुबह 6 बजे तक जमावबंदी का आदेश लागू होकर सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्तियांे के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है। जिसका पालन किया जाना आवश्यक है। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए। उसी प्रकार बगीचे आदि सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में एकत्रित न हो। इसी तरह 31 दिसंबर को थर्टी फस्ट के आयोजन के िलए सभागृह आदि में क्षमता से 50 प्रतिशत एवं खुले स्थानों पर क्षमता से 25 प्रतिशत लोगों को ही उपस्थित रहने की अनुमति होगी। कार्यक्रमों के स्थान पर मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन पर पाबंदी 

नववर्ष के स्वागत में किसी भी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित न किए जाए। साथ ही जुलूश आदि न निकाले जाए। नववर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में नागरिक धार्मिक स्थलों पर जाते है। ऐसे में इन स्थानों पर एक साथ न जाते हुए समय का अंतर बनाए रखे। सभी नागरिकों से सुरक्षा की दृष्टि से मार्गदर्शक सूचनाओें का कड़ाई से पालन करें।

Created On :   31 Dec 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story