- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एनआरएचएम के कर्मियों के प्रयास से...
एनआरएचएम के कर्मियों के प्रयास से नवजात शिशु एसएनसीयू में कराये गये भर्ती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अति कम वजन के दो नवजात जुडवां शिशुओं को जिला चिकित्सालय पन्ना के एनएनसीयू में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार ऑक्सीजन सपोर्ट देकर किया जा रहा है। नवजात जुड़वां शिशुओं का जन्म दिनंाक ०१ अप्रैल को नार्मल डिलेवरी से पवई अस्पताल में हुआ था। जन्म के समय शिशाुओं का जन्म डेढ़ किलो था। अस्पताल से छुट्टी हो जाने के बाद माता-पिता नवजात शिशुओं को घर ले गये। शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी निगरानी में एनआरएचएम के ब्लॉक कम्यूनिटी मोबाइलजर राजेन्द्र रैकवार को जानकारी लगी कि दंपती गीता बाली प्रसाद चौधरी के जो दो नवजात शिशु है उनका एकदम से वजन घट रहा है और डेढ़ किलो हो चुका है एवं उनकी हालत गंभीर है। जिस पर बीसीएम श्री रैकवार ने इसकी जानकारी जिला कम्यूनिटी मोबाइलजर दीपक सिंह राजपूत को दी है। जिसके बाद डीसीएम श्री राजपूत, बीसीएम श्री रैकवार, आशा सुपरवाईजर श्रीमती संगीता डांगरे, आशा कार्यकर्ता फूल कुमारी चौधरी द्वारा समन्वय स्थापित करते हुये पवई के महेड़ा ग्राम निवासी चौधरी दंपती से उनके बीमार शिशुओं को जिला चिकित्सालय के एनएनसीयू मेंं भर्ती करने के लिये सलाह दी गर्ई परंतु दंपती फोन से हुये संर्पक में बात मानने को तैयार नही थे। जिसके बाद डीसीएम श्री राजपूत ने पवई पहँुचकर दंपती को समझाकर मोटिवेट किया एनआरएचएम कर्मियों के प्रभावी प्रयास से दंपती अपने शिशुओं को पन्ना अस्पताल में भर्ती करने को तैयार हो गये। डीसीएम ने बताया कि १२ अप्रैल को शाम ४:३० बजे १०८ एम्बूलेंस से दंपती तथा उनके दोनों शिशुओं को पन्ना अस्पताल लाकर दोनों क शिशुओ को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखकर उनका उपचार किया जा रहा है। जुड़वां शिशुओं की सेहत में सुधार हो रहा है। डीसीएम ने बताया कि दंपती पहले से ही बच्चियां है दंपती को परिवार कल्याण कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें बच्चों की देखभाल और शिक्षा तथा सुखमय जीवन को लेकर प्रेरित किया जा रहा है
Created On :   15 April 2022 4:44 PM IST