नवविवाहिता ने प्रताडऩा से तंग होकर लगाई थी फांसी - दुष्प्रेरण के आरोपी पति व सास-ससुर गिरफ्तार

Newlyweds hanged after being harassed by harassment - husband and father-in-law arrested
नवविवाहिता ने प्रताडऩा से तंग होकर लगाई थी फांसी - दुष्प्रेरण के आरोपी पति व सास-ससुर गिरफ्तार
नवविवाहिता ने प्रताडऩा से तंग होकर लगाई थी फांसी - दुष्प्रेरण के आरोपी पति व सास-ससुर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना पपौंध पुलिस ने दहेज प्रताडऩा एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोपी पति व सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डबरौहा में 23 वर्षीय नव विवाहिता संगीता गोंड ने 20  जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच किया तो मामला दहेज को लेकर प्रताडि़त करने का सामने आया। संगीता की शादी 6-7 वर्ष पूर्व रामदीन गोंड़ के बड़े लड़के भगवानदीन गोंड के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ससुर रामदीन गोंड, सास कुसुम बाई एवं पति भगवानदीन गोंड दहेज व संगीता के बच्चे नहीं होने से प्रताडि़त करने लगे। प्रताडऩा से तंग आकर गांव के करीब 4 किलोमीटर दूर जंगल में महुआ के पेड़ में संगीता ने फांसी लगा लिया। प्रथम दृष्टया धारा  498 (ए), 304 (बी), 34 भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पति ससुर एवं सास के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर 17 अगस्त को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।


 

Created On :   19 Aug 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story