राहत की खबर - मृत व्यापारी व उसके पुत्रों की रिपोर्ट निगेटिव , प्रशासन ने ली राहत

News of relief - report of dead businessman and his sons negative, administration took relief
राहत की खबर - मृत व्यापारी व उसके पुत्रों की रिपोर्ट निगेटिव , प्रशासन ने ली राहत
राहत की खबर - मृत व्यापारी व उसके पुत्रों की रिपोर्ट निगेटिव , प्रशासन ने ली राहत

डिजिटल डेस्क छतरपुर । गुलगंज निवासी बुजुर्ग दवा व्यापारी की शुक्रवार की दोपहर इलाज के लिए  ग्वालियर जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। मृतक के परिवार को कोरोना से मौत होने का शक होने पर जिला अस्पताल में मृतक को सैंपल कराया गया था, साथ में मृतक के दो पुत्रों और पत्नी का सैंपल भी जांच के लेकर आईसोलेट किया गया था। वहीं जिला प्रशासन ने उनकी बॉडी को जांच रिपोर्ट आने तक मर्चुरी में बॉडीसूट में पैक करके फ्रीजर में रखवा दिया था। 
शनिवार की रात सैंपल की जांच रिपोर्ट अंडर प्रोसेस आने पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से मृत्यु से पूर्व मृतक का इलाज करने वाले मिशन अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ को क्वारेंटाइन किया गया था। राहत की बात यह रही कि रविवार को सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया और आईसोलेट किए गए पुत्रों को भी घर जाने दिया गया। 
इनका कहना है
र्रविवार को सभी 8 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, कल अंडर प्रोसेस रिपोर्ट में आने के कारण सुरक्षा के लिहाज से सभी को आईसोलेट किया गया था। रविवार को बॉडी परिजनों की दी गई है। 
डा.ॅ आरएस त्रिपाठी, सिविलसर्जन
परिजनों ने जताया था आक्रोश 
शुक्रवार को मृतक और परिजनों का सैंपल हो जाने के बाद शनिवार के दिन तक रिपोर्ट न आने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में विरोध जताया था। वहीं गुलगंज में भी अंतिम क्रिया के लिए गांव वाले एकत्रित होकर वापस लौट गए थे, हालांकि परिजनों को जब प्रशासन ने समझाइश दी, तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।
 

Created On :   20 April 2020 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story