अगले सप्ताह भी नहीं होगी 151 दिनों से बंद अदालतों में नियमित सुनवाई

Next week there will not be regular hearing in courts closed for 151 days
अगले सप्ताह भी नहीं होगी 151 दिनों से बंद अदालतों में नियमित सुनवाई
अगले सप्ताह भी नहीं होगी 151 दिनों से बंद अदालतों में नियमित सुनवाई

उच्च न्यायालय प्रशासन ने परिपत्र जारी करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की व्यवस्था को बरकरार रखा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
उच्च न्यायालय सहित प्रदेश की सभी अदालतों में कोरोना संकट के चलते पिछले 23 मार्च से (शुक्रवार तक कुल 151 दिन) बंद नियमित सुनवाई अगले सप्ताह भी नहीं होगी। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल के आदेश पर शुक्रवार को रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी ने इस आशय का परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किए जाने को लेकर पूर्व में जारी आदेश को 24 से 29 अगस्त तक बरकरार रखा गया है।
 

Created On :   22 Aug 2020 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story