- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- अज्ञात बीमारी से नौ की मौत: मौके पर...
अज्ञात बीमारी से नौ की मौत: मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम
डिजिटल डेस्क मंडला । घुघरी मुख्यालय से करीब तीस मील दूर ग्राम पंचायत बम्हनी के छिवलाटोला में एक पखवाड़े से अब तक नौ लोगो की मौत हो चुकी है। बीमारी से मरने वाले में बुजुर्ग से लेकर एक पन्द्रह वर्ष का बालक भी है। इसको लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है। गांव में हो रही लगातार मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।सीएमएचओ और दल ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बम्हनी के पोषक गांव छिवलाटोला में अज्ञात बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां करीब एक पखवाड़ा से ग्रामीणों की मौत हो रही है। ग्रामीण एक परिवार में दशगात्र में शमिल हो रहे है वहीं दूसरे तीसरे दिन किसी दूसरे परिवार मेें मौत हो जाती है। अजीब सा लगने वाले इस घटनाक्रम के कारण गांव में डर का माहौल बना हुआ है। ग्राम पंचायत सरपंच जेहन सिंह ने बताया है कि छिवला टोला में अब तक छोटे दास पिठनिया 55 वर्ष, ओमप्रकाश पिता प्रताप 13 वर्ष, पंचम पिता छोटेलाल मरावी 50वर्ष, बाबूलाल पिता छोटेलाल 45 वर्ष,मातो बाई पति गंगाराम 70 वर्ष, हीरालाल 70 वर्ष, बसंती बाई 65 वर्ष, कंधीलाल पिता छोटेलाल 43 वर्ष एवं एक आठ वर्ष बालक अमन मरावी पिता भूपत की मौत हो चुकी है। एक छोटे से गांव में लगातार मौत होने से डर का माहौल बना हुआ है।
बताया गया है कुछ उम्रदराज लोग गंभीर बीमारी से पीडित थे। जिन्हे समय इलाज की सुविधा नहीं मिली है। यहां पदस्थ बीएमओ से लगातार प्रयास करने के बाद भी सम्पर्क नहीं हुआ है। बताया गया है कि क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण काम के लिए बाहरी राज्य पलायन करते है। वहां साल से छह माह काम करने के बाद गांव पहुंचते है। छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक यहां के ग्रामीण काम की तलाश में गए है। बता दें कि घुघरी मौसमी बीमारी को लेकर अतिसंवेदन शील माना जाता है। गत वर्ष घुघरी ब्लाक के ही गांव में डायरिया के प्रकोप से करीब एक दर्जन लोगो की मौत हो चुकी है। अधिकांश गांव वनांचल और पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण यहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती। ग्रामीण देशी इलाज के भरोसे मौसमी बीमारी से जुझते रहते है। घुघरी क्षेत्र के छिबलाटोला का मेरे द्वारा जायजा लिया है।
इनका कहना है
मृतको के परिजनो से बात की गई ऐसी कोई अज्ञात बीमारी के बारे पता नहीं चला। उम्रदराज व्यक्तियों की अपनी बीमारी के कारण मृत्यु हुई है।
डॉ केसी मेश्राम, सीएमएचओ.
Created On :   22 Sept 2017 4:27 PM IST