एक दिन में नौ नए कोरोना मरीज, 356 पर पहुंचा आंकड़ा

Nine new corona patients a day, figure reached 356
 एक दिन में नौ नए कोरोना मरीज, 356 पर पहुंचा आंकड़ा
 एक दिन में नौ नए कोरोना मरीज, 356 पर पहुंचा आंकड़ा

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के चारों कोनो सहित जिले के हर ब्लाक के गांवों में कोरोना पहुंच चुका है।अहमदाबाद लैब से आई 243  सेम्पल की रिपोर्ट में चार लोग पॉजिटिव पाए गए। जबकि भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती शहर के पाठक वार्ड के पांच मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  इनके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढकऱ 356 हो गई। जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट में गड्ढाटोला निवासी 52 वर्षीय पुरुष, विजयराघवगढ़ का 32 वर्षीय लैब टेक्नीशियन, भैंसवाही का 59 वर्षीय बुजुर्ग एवं 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव आए हैं। जबकि चिरायु अस्पताल में भर्ती नगर के पाठक वार्ड निवासी 27 वर्षीय, 36 एवं 37 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय दो पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तहसीलदार मुनव्वर खान के अनुसार चिरायु में भर्ती कोरोना मरीज पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक के भोपाल स्थित बंगले के कर्मचारी हैं।
वॉरियर तक पहुंचा संक्रमण
कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य अमले को भी अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है।बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयराघवगढ़ में पदस्थ लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडक़म्प मच गया। पूर्व में भैंसवाही निवासी टेक्नीशियन, बरही के डॉक्टर व नर्स, शहर में सैम्पल लेने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेेट में आ चुके हैं।


 

Created On :   20 Aug 2020 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story