निरुपम बोले - कांग्रेस को नसीहत देने से पहले खुद को मिले वोट देखे शिवसेना

Nirupam said - Shiv Sena see themselves votes before advising Congress
निरुपम बोले - कांग्रेस को नसीहत देने से पहले खुद को मिले वोट देखे शिवसेना
निरुपम बोले - कांग्रेस को नसीहत देने से पहले खुद को मिले वोट देखे शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता संजय निरुपम को अपने मित्र दल शिवसेना की नसीहत नहीं भायी है। बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल रहे निरुपम ने कहा कि शिवसेना ने बिहार में 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे किए थे। इनमें से 21 सीटों पर उसे नोटो से भी कम वोट मिले हैं। इस लिए कांग्रेस को नसीहत देने पहले शिवसेना को अपनी स्थिति देखनी चाहिए।  

निरुपम ने ट्वीट के जरिए शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना ने बिहार में 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था। सुना है कि 21 सीटों पर उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं। इसलिए कांग्रेस को नसीहत देने की बजाय अपना मुंह बंद रखे। बता दें कि बिहार विधानसभा के चुनाव में शिवसेना का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 

दरअसल बुधवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र में छपी संपादकीय में बिहार चुनाव को लेकर जहां तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है, वहीं तेजस्वी को हुए नुकसान के लिए उनके साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस के फिसलने का झटका तेजस्वी को लगा। वाम दलों न कम सीट पर लड़ कर अच्छा प्रदर्शन किया पर कांग्रेस वैसा नहीं कर सकी।  
 

Created On :   12 Nov 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story