लालटेन और कमल के बीच डोल रहे नीतीश : प्रशांत किशोर

Nitish wavering between lantern and lotus: Prashant Kishor
लालटेन और कमल के बीच डोल रहे नीतीश : प्रशांत किशोर
बिहार लालटेन और कमल के बीच डोल रहे नीतीश : प्रशांत किशोर

डिजिटल डेस्क, मोतिहारी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार लालटेन और कमल के बीच डोल रहे हैं।

अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान बिहार के पूर्वी चंपारण के कुदरकट पंचायत के धापहर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नेताओं ने बिहार को ऐसा बना दिया है कि लोग हिंदू-मुस्लिम और उम्मीदवार की जाति देखकर वोट देते हैं। मतदाता आज शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, बेहतर भविष्य के लिए वोट नहीं करते हैं।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार लालटेन और कमल के बीच लटके हुए हैं। नीतीश का कोई एक निर्णय नहीं होता, वे कभी लालटेन (राजद) तो कभी कमल (भाजपा) की ओर अपना झुकाव बनाए रखते हैं। किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अपने फायदे के हिसाब से अपना आधार परिवर्तित करते रहते हैं। हर बार मतदान के कुछ दिन पहले आकर लोगों से वादे करते और मतदान के बाद जिले से गायब हो जाते हैं।

नेताओं पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों के नेता चुनाव जीतने के बाद हेलीकॉप्टर की सवारी का मजा लेते हैं और यही रवैया वह पुन: दोहराते हैं, लेकिन बिहार में बदलाव के नाम पर एक ईंट भी नहीं बदलते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद बिहार को इतना विकसित बनाना है कि दूसरे राज्य के लोगों की सोच में रोजगार व शिक्षा के लिए बिहार का ख्याल सबसे पहला हो।

किशोर ने दावा करते हुए कहा कि देश की राजनीति बिहार के लोगों के बिना चल ही नहीं सकती। बिहार की जनता के बिना कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य में अपनी सरकार नहीं बना सकता।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Dec 2022 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story