व्यापारियों की बैठक मे मनपा आयुक्त ने कहा- जीवनावश्यक वस्तु मंगवाने पर रोक नहीं

No ban on procuring essential commodities - Manpa commissioner
व्यापारियों की बैठक मे मनपा आयुक्त ने कहा- जीवनावश्यक वस्तु मंगवाने पर रोक नहीं
व्यापारियों की बैठक मे मनपा आयुक्त ने कहा- जीवनावश्यक वस्तु मंगवाने पर रोक नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बाजार में अच्छी गुणवत्ता के गेहूं की किल्लत है। मध्य प्रदेश तथा राजस्थान से अच्छी गुणवत्ता का गेहूं लाया जाता है। लॉकडाउन के चलते लाने की समस्या हे। गाड़ी में माल भरने और उतारने के लिए मजदूर की भी समस्या है। लॉकडाउन खुलन के बाद इस समस्या से निजात मिल सकती हे। व्यापारियों की यह समस्या बयां करने पर मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने स्पष्टीकरण दिया कि जीवनावश्यक वस्तु मंगलवाने पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है। व्यापारी मध्य प्रदेाश अथवा राजस्थान से गेहूं मंगवाना चाहते हैं, वहां के प्रशासन से बातचीत कर रास्ता निकाला जाएगा।

कोरोना के चलते लॉकडाउन किए जाने से आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करने की नौबत नहीं आनी चाहिए। जीवनावश्यक वस्तुओं की नियमित पूर्तता करने संबंध में मनपा आयुक्त ने व्यापारी संगठनों की बैठक बुलाई। जीवनावश्यक वस़्तुआं की कालाबाजारी रोकने में उन्होंने व्यापारी सगठनों से खुलकर सामने आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। व्यापारी संगठनों से उन्होंने कालाबाजारी पर रोक लगाने में सहयोग की अपील की। व्यापारियों को वितरण, उत्पादन और बाहर से माल गंगवाने में कोई दिक्कत आने पर उनसे संपर्क करने का आह्वान किया। जीवनावश्क वस्तुओं की होम डिलिवरी की मनपा के माध्यम से सुविधा की गई है। इस सुविधा का नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की अपील की।

बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी दिनकर मनवार, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी अतुल आदे, अन्न व औषधि प्रशासन सहआयुक्त चं. भा. पवार, प्रभारी सह आयुक्त (औषधि) प्र. ना. शेंडे, प्रभारी सहायक आयुक्त अभय देशपांडे, सहायक कामगार आयुक्त एन. पी. मडावी, जिला आपूर्ति अधिकारी भास्कर तायडे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति उपसचिव प्रशांत नेरकर, होलसेल ग्रेन एंड सीडस्‌ मर्चंट एसोसिएशन अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल, सचिव प्रताप मोटवानी, नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राजेंद्र कावडकर ,वीरभान केवलरामानी, महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के श्रीकांत दुबे, नागपुर चिल्लर किराना व्यापारी संघा के ज्ञानेश्वर रक्षक, कन्फेक्शनरी बेकरी व नमकीन एसोसिएनश के प्रदीप धमकानी, बेकरी एसोसिएशन के विजय ग्वालानी आदि उपस्थित थे।

Created On :   8 April 2020 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story