- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 11वीं प्रवेश वाली सीईटी रद्द करने...
11वीं प्रवेश वाली सीईटी रद्द करने का शासनादेश जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने 11वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा (सीईटी) को रद्द करने का फैसला ले लिया ह। गुरुवार को इससे संबंधित शासनादेश जारी कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार राज्य का स्कूली शिक्षा विभाग हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रहा था लेकिन कानूनी विशेषज्ञों की सलाह के बाद राज्य सरकार ने कदम पीछे खिंच लिए और सीईटी रद्द करने का शासनादेश जारी कर दिया।
इस साल कोरोना संकट के चलते 10वीं की परीक्षा नहीं हो सकी थी। इस लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) लेने की योजना बनाई थी। सीईटी के लिए 10 लाख 98 हजार से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। यह परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की गई थी, लेकिन सीईटी के विरोध में एक छात्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। गत दिनों हाईकोर्ट ने सीईटी रद्द करने का फैसला सुनाया था।।
एडमिशन को लेकर अलग से जारी होगा निर्देश
राज्य सरकार ने कहा है कि 10वीं के परिणाम के आधार पर 11वीं में प्रवेश के लिए अलग से निर्देश जारी किया जाएगा।
Created On :   13 Aug 2021 11:50 AM IST