मूसलाधार बारिश के नहीं आसार, रेलवे क्वार्टर पर गिरी बिजली

No chance of torrential rain, lightning struck the railway quarter
मूसलाधार बारिश के नहीं आसार, रेलवे क्वार्टर पर गिरी बिजली
नागपुर मूसलाधार बारिश के नहीं आसार, रेलवे क्वार्टर पर गिरी बिजली

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मानसून सक्रिय नहीं होने से नागपुर जिले में मूसलाधार बारिश नहीं हो रही। अगले तीन दिन तक ऐसी कोई संभावना नहीं, लेकिन हल्की बारिश हो सकती है। मौसम में सामान्य से ज्यादा नमी होने से तापमान में कमी बनी हुई है। इस कारण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन उमस की परेशानी है।  शनिवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम कमजोर पड़ने से मूसलाधार बारिश होने में अभी समय है। मौसम में नमी बनी हुई है। बादल छाए रहेंगे। तापमान में ज्यादा वृद्धि होने की संभावना नहीं है। गरज-चमक के साथ जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। विदर्भ के अकोला, बुलढाणा, वाशिम व यवतमाल में इक्का-दुक्का स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है। रात को ठंडी हवा चलेगी। 

रेलवे क्वार्टर पर गिरी बिजली

रेलवे कॉलोनी परिसर में शुक्रवार को एक रेल क्वार्टर पर बिजली गिरी। गनिमत है, कि इस वक्त परिवार दूसरे रूम में सो रहे थे, जिससे वह बच गए। लेकिन जिस हिस्से पर बिजली गिरी वहां की छत का हिस्सा, बाथरूम का दरवाजा और पास ही में रखी साइकिल जल गई। साथ ही घर का इलेक्ट्रिक सामान भी खराब हो गया। बिजली भी गुल हो गई थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हल्की बारिश व तेज आंधी व गर्जन हो रही थी। मोतीबाग में रहने वाले हरीचंद चंदनखेड़े अपने परिवार के साथ सो रहे थे। रात 12:25 बजे को तेज आवाज हुई। जहां वह और उनका परिवार सो रहा था, ठीक उसके बगल वाले कमरे के ऊपर आम के पेड़ पर बिजली गिरी।

 

Created On :   26 Jun 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story