- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शेड विहीन वाहन स्टैंड में बिजली की...
शेड विहीन वाहन स्टैंड में बिजली की व्यवस्था नहीं
डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेलवे स्टेशन का वाहन स्टैंड अव्यवस्थाओं का शिकार है। जहां पर वाहनों को खड़ा कराया जाता है वहां शेड का निर्माण आज तक नहीं कराया गया है। धूप और बरसात में दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़े किए जाते हैं। और तो और स्टैंड में बिजली की सुविधा नहीं है। रात के समय अंधेरे में जहां यात्रियों को दिक्कत होती है वहीं चोरी होने का भय बना रहता है। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टैंड का ठेका तो दे दिया गया लेकिन सुविधा नहीं दी जा रही है।
तमाम समस्याओं को लेकर 20 जून को नवोद चपरा के नेतृत्व में दैनिक रेल यात्री संघ शहडोल द्वारा रेल प्रबंधक बिलासपुर के नाम ज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर बाबूलाल मीणा को सौंपा गया। ज्ञापन में स्टैंड में अव्यवस्थाओं को सुधारने शेड बनवाने, लाइट की व्यवस्था कराने, फर्श बनवाने, पेयजल की व्यवस्था कराने तथा शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   21 Jun 2022 2:09 PM IST